Q.: हाल ही में उत्तराखंड के चौबटिया में भारत और किस के बीच सैन्य अभ्यास दुस्तलिक (Dustlik) के दूसरे चरण की शुरुआत हुई।
A) रूस
B) अमेरिका
C) जापान
D) उज़्बेकिस्तान
Q: हाल ही में केंद्र सरकार ने किस को भारत का मुख्य सांख्यिकीविद् नियुक्त किया है।
A) अमित पांचल
B) दर्मेंद्र देसाई
C) R. रस्तोगी
D) जी.पी. सामंत
Q. अर्जुन सहायक सिंचाई परियोजना” जो हाल ही खबरों मे रही है किस राज्य मे स्थित है
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) राजस्थान
D) केरल
Q: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस बैंक को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (Prompt Corrective Action-PCA) फ्रेमवर्क से बाहर निकाल दिया है।
A) यूको बैंक
B) देना बैंक
C) आईसीआईसीआई बैंक
D) IDBI बैंक
Q: ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के 75 वर्षों को चिह्नित करने के लिए 12 मार्च, 2024 को साबरमती आश्रम से पीएम मोदी किस पहल को शुरू करेंगे ।
A) अमृत महोत्सव
B) भारत छोडो पहल
C) ब्रिटिश राज का अंत
D) हमारा भारत
Q: नासा के परसेवेरांस रोवर द्वारा एकत्र किया गया डेटा किस तुर्की की किस झील से मिलता-जुलता है, जिस कारण झील को ‘Mars on Earth’ नाम दिया है
A) साल्दा झील
B) यंगतिसि झील
C) सुरनमा झील
D) रुपृल झील
Q: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में किस को बैटन ऑफ ऑनर (baton of honour) और एक प्रशंसा पत्र प्रदान किया
A) पीएम मोदी
B) निर्मला सीतारमण
C) किरण बेदी
D) आशा भोसले
Q: भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG), जिन को वर्ष 2024 के लिए संयुक्त राष्ट्र के बाह्य लेखा परीक्षकों की समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है
A) अजित डोबाल
B) अमिताभ कांत
C) गिरीश चंद्र मुर्मू
D) R. कृष्णावतार
Q: बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध अभिनेता को “इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ)” द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
A)जेकी शर्रोफ़
B)अक्षय कुमार
C)अमिताभ बच्चन
D)रणवीर सिंह
Q: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने साथ मिलकर एक सिंथेटिक एपर्चर रडार एसएआर का विकास कार्य पूरा कर लिया है?
A) स्पेसएक्स
B) नासा
C) Drdo
D) इनमे से कोई नहीं
Q. भारतीय एथलीट ईशर सिंह देयोल का हाल ही में निधन हो गया है उन्हें वर्ष 2009 में किस राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
A)राजीव गाँधी पुरस्कार
B)कपिल देव पुरस्कार
C)ध्यानचंद पुरस्कार
D)सर डॉन ब्रैडमैन पुरस्कार
Today Quiz
Q. हाल ही भारतीय रेल नेटवर्क पर सबसे लम्बी मालगाड़ी संचालित करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, इसका नाम है ?
A) देवकी
B) वासुकि
C) सुगम
D) थार