12 Dec 2020 Daily current affairs PDF

Q. हाल ही में किस संस्था को संस्थागत श्रेणी में वर्ष 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार प्रदान किया गया है।
A) यूनिसेफ
B) आईआईएम
C) हेल्पएज इंडिया
D) सुलभ इंटरनेशनल

Q. किस भाषा के लोकप्रिय कवि और साहित्यिक पत्रकार मंगलेश डबराल का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है
A) हिंदी
B) उर्दू
C) संस्कृत
D) तमिल

Q.प्रतिवर्ष विश्व भर में 11 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस’ (International Mountain Day) मनाया जाता है
A) 9 दिसंबर
B) 10 दिसंबर
C) 11 दिसंबर
D) 12 दिसंबर

Q. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल ने लेह में वर्चुअल माध्यम से ‘लद्दाख साहित्य उत्सव 2020’ के कोनसे संस्करण का उद्घाटन किया है।
A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

Q. किस ने वर्ष 2020 का रामानुजन प्राइज फॉर यंग मैथेमेटिशियन प्राइज जीता है
A) मनमोहन सरंगी
B) कैरोलिना अरुजो
C) जॉर्ज ल्यूरिक
D) केंट लुइस वेई

Q.किस ने वित्तीय वर्ष 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था का 8 प्रतिशत नेगेटिव रहने का अनुमान जताया है,
A) यूनेस्को
B) एशियाई विकास बैंक (ADB)
C) विश्व बैंक
D) फिच रेटिंग

Q.भारतीय अभिनेता जिसने यूके स्थित ईस्टर्न आई समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित की गई ’50 एशियन सेलेब्रिटीज इन द वर्ल्ड’ 2020 की सूची में पहला स्थान हासिल किया है।
A) सलमान खा
B) शाहरुख खान
C) सोनू सूद
D) अमीर खान

Q.स्टार फुटबॉलर पाओलो रोजी का हाल ही में निधन हो गया है, का सम्बन्ध किस देश से है
A) ब्राज़ील
B) इटली
C) रोम
D) सूडान

Q.नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में किस नदी पर तीन लेन के कोईलवर पुल का उद्घाटन किया है?
A)गंगा नदी
B)कावेरी नदी
C)गोदावरी नदी
D)सोन नदी

Q. भारतीय मूल की किस अमेरिकी सांसद को कांग्रेसनल प्रोग्रेसिव कॉकस की अध्यक्षता के लिए चुना गया है?
A)सुमन जयपाल
B)प्रमिला जयपाल
C)संजीत शर्मा
D)कमला हर्रिस

Q. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली किस महिला खिलाडी को WTA प्लेयर ऑफ ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
A)सिमोन हलेप
B)सोफिया केनिन
C)वीनस विलियम
D)सरेना विलियम

 

Today Quiz
Q. नवंबर में किस की अध्यक्षता में 15वें G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है
A) नेपाल
B) भारत
C)सऊदी अरब
D)रूस

Download PDF With Answer

Leave a Reply