Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में अपनी तरह के पहले ‘फायर पार्क’ का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य आम लोगों के बीच अग्नि सुरक्षा से संबंधित उपायों पर जागरूकता पैदा करना है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) बिहार
D) ओडिशा
Q. हाल ही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 12 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कौनसी भारतीय कंपनी बन गयी है।
A) पहली
B) दूसरी
C) तीसरी
D) चौथी
Q: 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में कौनसा देश ‘फोकस कंट्री’ होगा
A) चीन
B) नेपाल
C) भूटान
D) बांग्लादेश
Q. हाल ही में लोकसभा स्पीकर की घोषणा के अनुसार स्कूलों और कॉलेजों में कौन सा अभियान शुरू किया जायेगा?
A) अपने संविधान को जानें
B) सविधान कि रूपरेखा
C) सविधान का प्रारूप
D) इनमे से कोई नहीं
Q: हिंदी भाषा के विश्व स्तर पर प्रचार-प्रसार और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2006 से हर साल किस दिन को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।
A) 9 जनवरी
B) 10 जनवरी
C) 11 जनवरी
D) 12 जनवरी
Q: हाल ही में किस देश में हुई विमान SJ182 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 62 यात्रियों की मौत हो गयी है?
A)जापान
B)इंडोनेशिया
C)ऑस्ट्रेलिया
D)अफ्रीका
Q. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 12 जनवरी को कौन से राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे?
A)पहले
B)दुसरे
C)तीसरे
D) चौथे
Q. निम्न में से किस राज्य सरकार ने “धीयां दी लोहड़ी” और “बसेरा” योजना लांच की है?
A)पंजाब सरकार
B)गुजरात सरकार
C)महाराष्ट्र सरकार
D) केरल सरकार
Q: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2024 में मुख्य अतिथि कौन थे?
A) एंटोनियो कोस्टा
B) वेवल रामकलावन
C) चंद्रिका प्रसाद संतोखी
D) पृथ्वीराजसिंह रूपन
Q: भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की तीन प्रमुख सहायक निकायों की अध्यक्षता कर रहा है। निम्नलिखित में से कौन सा सहायक निकाय उनमें शामिल नहीं है?
A) आतंकवाद निरोधक समिति
B) सोमालिया प्रतिबंध समिति
C) तालिबान प्रतिबंध समिति
D) लीबिया प्रतिबंध समिति
Today Quiz
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है
A) 5 दिसंबर
B) 10 दिसंबर
C) 15 दिसंबर
D) 20 दिसंबर