1 jan 2022 daily current affairs pdf

Q: 31 दिसंबर, 2021 को किस शहर में दुनिया की सबसे लंबी मेट्रो लाइन शुरु की गई।
A) बिजिंग
B) लंदन
C) शंघाई
D) नई दिल्ली

Q: साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021के संदर्भ मे सही है?
A) नमिता गोखले ने इसे अंग्रेजी में अपने उपन्यास ‘Things to Leave Behind’ के लिए प्राप्त किया।
B) दया प्रकाश सिन्हा को हिंदी भाषा के लिए दिया गया
C) खालिद हुसैन पंजाबी भाषा के लिए दिया गया
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: किस ने 22 टेस्ट मैचों में विदेशी जमी पर 100 विकेट लेने का नया रिकॉर्ड हासिल किया है।
A) जहीर खान
B) मोहम्मद शमी
C) जसप्रीत बुमराह
D) मोहम्मद आमिर

Q: भारत की आर्कटिक योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए किस ने पहला बहुमुखी परमाणु-संचालित आइसब्रेकर ‘सिबिर (Sibir)’ लॉन्च किया है
A) जापान
B) रूस
C) चीन
D) अमेरिका

Q: वासुदेवन पठानी नरसिम्हन को तीन साल के लिए किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया
A) एक्सिस बैंक
B) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
C) पंजाब नेशनल बैंक
D) इनमे से कोई नहीं

Q: बॉलीवुड अभिनेता विजय राज और वरुण शर्मा को भारत में स्थित किस ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है
A) प्रोकेरला
B) मेकमीट्रिप
C)EaseMyTrip
D) त्रिपाडीवीजर

Q:: निम्न में से किसके जनक के नाम से मशहूर “ईओ विल्सन” का हाल ही में निधन हो गया है?
A)पर्यावरण
B)जैव विविधता
C)शिक्षा
D)विज्ञान

Q: “ही-मैन” कलाकार और खिलौना डिजाइनर के लिए मशहूर व्यक्ति का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
A).मार्क टेलर
B)जेम्स टेलर
C) अदाल्स टेलर
D) कार्मेस टेलर

Q:: क्रिश्चियन एड के अनुसार, वर्ष 2021 के दौरान सबसे विनाशकारी जलवायु आपदा कौन-सी थी?
(a) चक्रवात ताउते
(b) चक्रवात यास
(c) हरिकेन इडा
(d) जुलाई 2021 की यूरोप में बाढ़

Q:: उस वैज्ञानिक का क्या नाम है, जिन्हें “डार्विन का नैसर्गिक वारिस” उपनाम दिया गया था, और जिनका हाल में निधन हो गया?
(a) जी एच कनिंघम
(b) एडवर्ड ओ विल्सन
(c) एंथनी जॉन क्लार्क
d) कोई नहीं

Today Quiz
Q: ज्योति सुरेखा वेन्नम का संबंध किस खेल से है?
A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) भारत्तोलक
D) तिरंदाज़

Download PDF With Answers

Leave a Reply