4 Sept 2022 daily current affairs pdf

Q: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने किस देश होने वाले निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप के लिये 48 सदस्यों की भारतीय राइफल और पिस्टल टीम की घोषणा कर दी है।
A) अमेरिका
B) मिस्र
C) चीन
D) जापान

Q: आगामी दिनों में कौन क्वाड वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की मेजबानी करेगा
A) अमेरिका
B)रूस
C)जापान
D)भारत

Q: कौन विश्व जूनियर तैराकी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
A) अपेक्षा फर्नांडीस
B) साइना नेहवाल
C) दीपिका शर्मा
D) विनीता अग्रवाल

 

Q:: मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर कितना फीसदी किया है?
A) 5.6 %
B) 5.8 %
C) 6.5 %
D) 7.7 %

Q: 64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2024 से किसे नवाजा गया है
A) सोथियारा छिम
B) तदाशी हतोरी
C) बर्नाडेट मैड्रिड
D) गैरी बेनचेघि
E) All

Q: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A अल्केश कुमार शर्मा
B गोपाल विट्ठल
C. आर.एस. त्यागी
D. कल्याण चौबे

Q:: बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना 5 सितंबर 2024 से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर होंगी। बांग्लादेश के राष्ट्रपति कौन हैं?
A हामिद अंसारी
B अब्दुल हमीद
C. अरुण खेत्रपाली
D. सलमा अंसारी

Q: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के अंतरिम प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. उदय उमेश ललिता
B दीक्षित जोशी
C जगदीश कुमार
D. अनुज पोद्दारी

Q: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में किन के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल ‘ई-आवास’ लॉन्च किया।
A) CAPF कर्मियों हेतु
B) ITBP कर्मियों हेतु
C) CISF कर्मियों हेतु
D) RPF कर्मियों हेतु

Q: भारतीय नौसेना के नए ध्वज में सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटाकर किनके राजमुद्रा (शाही मुहर) के अंश को शामिल किया गया ?
A) छत्रपति शिवाजी महाराज
B) महात्मा गांधी
C) सुभाष चंद्र
D) भगत सिंह

TODAY QUIZ
Q: ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल इवेंट मे कितने स्वर्ण पदक जीता है
A) अभिनव बिंद्रा
B) अमित तिवारी
C) अजय पाल
D) ऐश्वर्य प्रताप सिंह

Download PDF With Answer

Leave a Reply