24 NOV 2021 Daily Current Affairs pdf

Q: केरल के ‘इडुक्की’ ज़िले में हाल ही में खोजी गई ‘क्रिप्टोकार्य मुथुवरियाना’ किस की एक प्रजाति है जिसका नाम क्षेत्र की एक जनजाति के नाम पर रखा गया है।-
A) गाय
B) मछली
C) वृक्ष
D) घोड़ा

Q:अमित शाह ने किस राज्य में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम की आधारशिला रखी है?
A)केरल
B)गुजरात
C)महाराष्ट्र
D)मणिपुर

Q:: राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने किस संस्थान को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है?
A)दिल्ली यूनिवर्सिटी
B)जेएनयु यूनिवर्सिटी
C)मानव रचना शैक्षणिक संस्थान
D)रोहतक यूनिवर्सिटी

Q:: निम्न में से किस समाजसेवी संस्था को साल 2021 के ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ के लिए चुना गया है?
A) प्रथम
B). रोटरी क्लब
C).ब्लू स्काई क्लब
d. इनमें से कोई नहीं

Q:: हाल ही में किस टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीत लिया है?
A). कर्नाटक
B) तमिलनाडु
C) दिल्ली
D) पंजाब

Q: हाल ही में किस आईएनएस को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है?
A). आईएनएस इंफाल
B) आईएनएस कोलकाता
C)आईएनएस विक्रांत
D)आईएनएस विशाखापत्तनम

Q: “मोल्टेन मेटल” ऑपरेशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा एक खुफिया अभियान था।
2. यह भारत में सोने की तस्करी के खिलाफ एक ऑपरेशन था।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है

Q:: नवंबर 2021 में ऑपरेशन संकल्प के तहत किस जहाज को फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में तैनात किया गया था?
(a) आईएनएस शिवालिक
(b) आईएनएस तलवार
(c) आईएनएस त्रिकंद
(d) आईएनएस तबर
Q: एफसीआई ने खाद्यान्न के नमूनों की आंतरिक जांच के लिए अपनी पहली अत्याधुनिक ‘गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला’ कहाँ विकसित की है?
(a) चंडीगढ़
(b) जयपुर
(c) बेंगलुरु
(d) गुरुग्राम

Q: हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (IONS) के प्रमुखों के सातवें संस्करण की मेजबानी किस शहर ने की?
(a) कोलंबो
(b) पुरुष
(c) पेरिस
(d) लंदन

Today Quiz
Q: ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है
A) 101वें
B) 94वें
C) 116वें
D) 147वें

Download PDF With Answer

Leave a Reply