24-25 march 2022 daily current affairs

Q: हाल ही में वर्ष 2019 के लिये 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। के संदर्भ मे सही कथन चुने
A) फिल्म ‘मरक्कर: अरबिक्काडिलिनते सिम्हम’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार दिया
B) संजय पूरन सिंह चौहान को फिल्म ‘बहत्तर हूरें’ के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया
C) मनोज बाजपेयी को फिल्म ‘भोंसले’ और ‘धनुष’ को फिल्म ‘असुरन’ के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: पृथ्वी के वातावरण की रक्षा में आम लोगों की भूमिका के महत्त्व को उजागर करने के लिये किस दिन को विश्व मौसम विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है।
A) 21 मार्च
B) 22 मार्च
C) 23 मार्च
D) 24 मार्च

Q: हर साल, किस दिन को भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु के साहस और वीरता को याद करने के लिए शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 21 मार्च
B) 22 मार्च
C) 23 मार्च
D) 24 मार्च

Q: किस देश में हिमालय के ग्लेशियरों की मोटाई का अनुमान लगाने के लिए हवाई राडार सर्वेक्षण किया जायेगा?
A)भारत
B) चीन
C) नेपाल
D) रूस

Q: किस ने विदेश मंत्रालय (MEA) के नए प्रवक्ता के रूप में पदभार ग्रहण किया है
A) सूरज शर्मा
B) विजय देशमुख
C) संजीव मेहरा
D) अरिंदम बागची

Q. रक्षा वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट द्वारा जारी एक अध्ययन के अनुसार, चीन के पास दुनिया का सबसे मजबूत सैन्य बल है, जबकि भारत इसमें कोनसे नंबर पर है
A) दूसरे
B) तीसरे
C) चौथे
D) पांचवे

Q: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के संदर्भ मे सही कथन चुने
A) नोज़ोमी ओकुहारा ने महिला एकल का खिताब जीता
B) पुरुष वर्ग में मलेशिया के ली ज़ी जिया ने खिताब जीता
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) इनमे से कोई नहीं

 

Q: किस कैबिनेट ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति 2024 को मंजूरी दे दी है, जो इथेनॉल प्रमोशन नीति बनाने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है
A) राजस्थान
B) ओड़िशा
C) केरल
D) बिहार

Q: रक्षा वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा देश सैन्य शक्ति के मामले में पहले स्थान पर है?
A)चीन
B)जापान
C)रूस
D)अमेरिका

Q: किस सरकार ने जानवरों के लिए “भारत का पहला सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेंस नेटवर्क” स्थापित करने का निर्णय लिया है।
A) आंध्र प्रदेश
B) ओड़िशा
C) केरल
D) बिहार

Q: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने टेंडरिंग प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए किस एक “ई-टेंडरिंग पोर्टल” को लॉन्च किया है.
A) प्रणीत (PRANIT)’
B) लाइव ट्रेड
C) सुलभ
D) निगरानी

Q: इस साल के अंत तक किस देश मे भारत, पाकिस्तान और चीन देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास ‘पाब्बी-एंटी-टेरर 2024 आयोजित करने की घोषणा हूई?
A) पाकिस्तान
B) चीन
C) भारत
D) रूस

Q: संस्कृति मंत्रालय ने किस देश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है?
A)मालदीव
B)ऑस्ट्रेलिया
C)बांग्लादेश
D)श्रीलंका

Q: 24 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व एड्स दिवस
B)विश्व क्षयरोग दिवस
C)विश्व विज्ञान दिवस
D)विश्व डेंगू दिवस

Q. विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप 2024 में किस भारतीय खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है?
A)संजीत वर्मा
B)संदीप लखटकिया
C)सिंघराज
D)संजीव मेहता

 

Q: सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने हाल ही में कितने मीटर पिस्टल मिश्रित टीम में गोल्ड मेडल जीता है?
A)10 मीटर
B)20 मीटर
C)30 मीटर
D)50 मीटर

Today Quiz
Q. किस से दिन को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है
A) 23 जनवरी
B) 24 जनवरी
C) 25 जनवरी
D) 26 जनवरी

download pdf with answer

Leave a Reply