22 NOV 2021 Daily Current Affairs PDF

Q: 21 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व हेलो डे
B)विश्व टेलीविज़न डे
C)विश्व दूरदर्शन दिवस
D)तीनो दिवस

Q: तंबाकू के उपयोग के प्रचलन में रुझानों पर किस संगठन ने वैश्विक रिपोर्ट का चौथा संस्करण प्रकाशित किया है?
A)यूनेस्को
B)विश्व बैंक
C)नाबार्ड
D)विश्व स्वास्थ्य संगठन

 

Q:: केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में कौन सा लगातार पांचवीं बार पहले स्थान पर रहा है?
A)पुणे
B)इंदौर
C)चेन्नई
D)कोलकाता

Q: प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के हाल ही में कितने वर्ष पूरे हो गए है?
A)3 वर्ष
B)4 वर्ष
C)5 वर्ष
D)6 वर्ष

Q:: एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सिस्टम ‘शक्ति’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों मे कौनसा सही है ?
1. झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के तहत आयोजित एक समारोह में इसे भारतीय नौसेना को सौंपा गया।
2. आईएनएस विशाखापत्तनम में पहली “शक्ति” प्रणाली स्थापित की गई है।
3.डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित की गई है।
4. उपरोक्त सभी

 

Q: किस वजह से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस एक घंटे 25 मिनट तक अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने वाली पहली महिला बनीं?
(a) क्योंकि जो बाइडेन महिलाओं की सशक्तिकरण का संदेश देना चाहते थे।
(b) क्योंकि जो बाइडेन अश्वेत नागरिकों को समानता का संदेश देना चाहते थे ।
(c) क्योंकि जो बाइडेन को उनके खिलाफ दायर एक मामले पर सुनवाई के लिए न्यायाधीश के सामने पेश होना पड़ा था ।
(d) क्योंकि जो बाइडेन को कोलोनोस्कोपी के लिए बेहोश किया गया था ।

Q:: नवंबर 2021 में एक पूर्ण विकसित सतत विकास प्रकोष्ठ (SDC) की स्थापना किस मंत्रालय में की गई है?
(a) कृषि और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) कोयला मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) महिला और बाल विकास मंत्रालय

Q:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी डायलॉग 2021 को किस विषय पर संबोधित किया?
(a) लोकतंत्र और नेविगेशन की स्वतंत्रता
(b) वैक्सीन सहयोग और वैन हेल्थ
(c) प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति
(d) अक्षय ऊर्जा और शून्य उत्सर्जन

Q: नवंबर 2021 में ‘प्रस्थान’ (Prasthan) कोड-नाम से अपतटीय सुरक्षा अभ्यास कहां आयोजित किया गया था?
(a) मुंबई के पास अपतटीय विकास क्षेत्र (ओडीए)
(b) चेन्नई के पास अपतटीय विकास क्षेत्र (ओडीए)
(c) गोवा के पास अपतटीय विकास क्षेत्र (ओडीए)
(d) कोच्चि के पास अपतटीय विकास क्षेत्र (ओडीए)

Q:: वर्ष 2021 का भारतीय फिल्म व्यक्तित्व पुरस्कार किन्हें प्रदान किया गया?
(a) हेमा मालिनी और प्रसून जोशी
(b) रजनीकांत और अमिताभ बच्चन
(c) मोहनलाल और रजनीकांत
(d) रमैया कृष्ण और हेमा मालिनी

Q:: कर्नाटक रत्न पुरस्कार के 10वें प्राप्तकर्ता कौन हैं?
(a) पुनीत राजकुमार
(b) टी वी मोहनदास पाई
(c) नंदन नीलेकणि
(d) एन.आर. नारायण मूर्ति

 

Today Quiz
Q: भारत के सुमित अंतील ने टोंक्यो पैरा ओलंपिक किस जेवलिन थ्रो स्पर्धा में कौन सा पदक जीता
A) गोल्ड मैडल
B) सिल्वर मैडल
C) ब्रोज़ मैडल
D) उपरोक्त तीनो

Download PDF wITH aNSWER

Leave a Reply