21 nov 2021 daily current affairs pdf

Q: हाल ही में मेघालय की मॉस्मई गुफा में जिओरिसा मॉस्मईन्सिस नामक किस की एक प्रजाति की खोज की गई है।
A) मकड़ी
B) घोंघे
C) सर्प
D) मछली

Q: हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) की मंत्रिपरिषद की वार्षिक बैठक हाल ही में किस शहर में आयोजित की गई?
A) नई दिल्ली
B) सूरत
C) मोस्को
D) ढाका

Q: हाल ही उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘श्रीमद्रामायणम’ पुस्तक का विमोचन किया। इसे किसने लिखा है
A) शशिकिरणाचार्य
B) आचार्य नारयण
C) सांकराचार्य
D) कोई नहीं

Q: उपन्यासकार जिनको उनकी पुस्तक – ई अमादी अदुंगेगी इथत’ के लिए साहित्य 2020 के लिए 12 वां मणिपुर राज्य पुरस्कार मिला है।
A) सुदीप देसाई
B) अंकित तिवारी
C) रोहन सीह
D) बेरिल थंगा

Q: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने एक सामाजिक प्रभाव ऋण कार्यक्रम शुरू करने के लिए किस के साथ समझौता किया है।
A) गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
B) यूनेस्को
C) विश्व बैंक
D) नाबार्ड बैंक

Q: किस नेहाल ही मे अपना पहला उपन्यास ‘लाल सलाम: एक उपन्यास’ नाम से पब्लिश करने की घोषणा की है
A) पीयूष गोयल
B) योगी आदित्यनाथ
C) निर्मला सीतारमण
D) स्मृति ईरानी

Q: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसे बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) काउंसिल द्वारा 2021 के प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है
A) स्वाति शर्मा
B) प्रकाश पादुकोण
C) सायना नेहवाल
D) सानिया मिर्जा

Q:बच्चों के बीच अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता, जागरूकता को बढ़ावा देने और बच्चों के कल्याण में सुधार के लिए किस दिन विश्व बाल दिवस मनाया जाता है।
A) 18 नवंबर
B) 19 नवंबर
C) 20 नवंबर
D) 21 नवंबर

Q: 20 नवम्बर को इनमे से कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अमेरिका औद्योगीकरण दिवस
B)चीन औद्योगीकरण दिवस
C)ऑस्ट्रेलिया औद्योगीकरण दिवस
D)अफ्रीका औद्योगीकरण दिवस

Q: वैश्विक धन प्रेषण (ग्लोबल रेमिटेंस फ्लो) रिपोर्ट 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों मे कौनसा सही है ?
1. भारत 2021 में भारत को दुनिया में सर्वाधिक रेमिटेंस प्राप्त हुआ।
2. अमेरिका (USA) भारत में रेमिटेंस का सबसे बड़ा स्रोत था।
3. यह रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित की गई है।
4. उपरोक्त सभी

Q: निम्नलिखित में से किसने “स्कोर्स” (SCORES) पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) आरबीआई
(b) सेबी
(c) नीति आयोग
(d) पीएफआरडीए

 

Q: सर्वोच्च न्यायालय ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड और हिंसा की समयबद्ध जांच की निगरानी के लिए किसे नियुक्त किया है?
(a) न्यायमूर्ति महावीर सिंह चौहान
(b) न्यायमूर्ति रामेंद्र जैन
(c) न्यायमूर्ति राकेश कुमार जैन
(d) न्यायमूर्ति राज राहुल गर्ग

Q: एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 में भारत ने कितने पदक जीते?
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) ग्यारह

Q: दुबई एयर शो 2021 में भाग लेने वाली भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक्स टीम का क्या नाम था?
(a) सप्तरंग
(b) इंद्रधनुष
(c) सूर्यकिरण
(d) अग्निवर्षा

Today Quiz
Q: किसके द्वारा हर साल 27 अक्टूबर को इन्फेंट्री दिवस के रूप में मनाया जाता है
A)बीएसएफ
B) सीआईएसएफ
C) इंडियन आर्मी
D)आईटीबीपी

Download PDF With ASnswer

Leave a Reply