21 dec 2021 daily current aFFAIRS PDF

Q: दिसंबर, 2021 को ‘वीरा रानी अब्बक्का उत्सव’ का आयोजन किया
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) कर्नाटक
D) गुजरात

Q: दिसंबर, 2021 को गेब्रियल बोरिक (Gabriel Boric) को किस देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुना गया।
A) चिली
B) म्यांमार
C) सूडान
D) भूटान

Q: किस राज्य ने खेल को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल नर्सरी योजना 2024-23′ शुरू की
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) हरियाणा
D) गुजरात

Q: अनसू किम को निम्न मे से किस कम्पनी के एमडी के रूप मे चुना गया?
A) टाटा मोटर्स
B) हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड
C) सुजुकी
D) हीरो मोटर्स

 

Q: किस ने 83 LCA तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों के विकास और आपूर्ति के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
A) DRDO
B) ISRO
C) BHEL
D) HAL

Q: योगी आदित्यनाथ पर लिखी एक पुस्तक “द मोंक हू ट्रांसफॉर्मेड उत्तर प्रदेश” का विमोचन किया गया, जिसके लेखक कौन है
A) अजय भल्ला
B) प्रवीन सेन
C) दौलत कुमार
D) शांतनु गुप्ता

Q: अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Solidarity Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 20 दिसंबर
b. 10 मार्च
c. 12 जुलाई
d. 25 अगस्त

Q: भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत 19 दिसंबर 2021 को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सा मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं?
a. स्वर्ण पदक
b. कांस्य पदक
c. रजत पदक
d. इनमें से कोई नहीं

Q: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निम्न में से किसे राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनाने की घोषणा की है?
a. विराट कोहली
b. रोहित शर्मा
c. श्रेयस अय्यर
d. ऋषभ पंत

Q: निम्न में से किस राज्य ने माओवादी प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से “SAHAY” योजना शुरू की है?
A)बिहार
B)उत्तराखंड
C)झारखंड
D)सिक्किम

Q: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट फॉर्मेट में 150 मैच खेलने वाले विश्व के कौन से खिलाडी बन गए है?
A)5वें
B)7वें
C)9वें
D)10वें

Q: गंगा एक्सप्रेस-वे से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी।
2. यह 594 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला एक्सप्रेसवे होगा।
3. यह मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव में समाप्त होगा।
4. सभी कथन सही है

Q: राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने पुनर्निर्मित श्री रमना काली मंदिर का उद्घाटन कहां किया?
(a) काठमांडू
(b) कोलंबो
(c) ढाका
(d) सिंगापुर

Q: सर्वोच्च न्यायालय ने किस राज्य को ‘बैलगाड़ी दौड़’ आयोजित करने की अनुमति दी है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान

Q: किस राज्य सरकार ने ‘इंडिया ब्लॉकचैन एक्सेलेरेटर’ लॉन्च किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक’

Q: संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रिंसिपल्स फॉर रिस्पॉन्सिबल इनवेस्टमेंट (UNPRI) पर हस्ताक्षर करने वाली पहली भारतीय बीमा कंपनी कौन सी बन गई है?
(a) भारतीय जीवन बीमा
(b) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
(c) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस
(d) भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस

TODAY QUIZ
Q: भारत ने श्रीलंका और अन्य किस देश के साथ अक्टूबर मे दोस्ती नामक एक त्रिपक्षीय अभ्यास के 15वें संस्करण का आयोजन किया था
A) रूस
B) नेपाल
C) जापान
D) मालदीव

DOWNLOAD PDF WITH ANS

Leave a Reply