19-20 NOV 2021 Daily CURRENT AFFAIRS pdf

Q: हाल ही में भारत के प्रसिद्ध व्यक्ति बाबासाहेब पुरंदरे का निधन हो गया, कौन थे?
A) इतिहासकार और लेखक
B) अभिनेता
C) स्वतंत्रता सेनानी
D) कोई नहीं

Q: पीएम मोदी ने किस विवादास्पद कृषि कानून को रद्द करने की घोषणा की?
A) किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020
B) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता अधिनियम, 2020
C)आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020
D) उपरोक्त तीनों को

Q: हाल ही में ख़बरों में देखा जाने वाला एक नया स्टेल्थ विमान चेकमेट (Checkmate) किस देश द्वारा विकसित किया जा रहा है?
A) जापान
B) अमेरिका
C)चीन
D) रूस

Q: किसके द्वारा नवंबर, 2021 को एक Direct-Ascent Anti-Satellite (DA-ASAT) मिसाइल का परीक्षण किया
A) जापान
B) अमेरिका
C)चीन
D) रूस

Q: ADIPEC सम्मेलन 15 नवंबर से 18 नवंबर, 2021 तक कहा आयोजित किया गया है। जिसमे भारत ने हिस्सा लिया?
A) बीजिंग
B) पेरिस
C) नई दिल्ली
D) अबू धाबी

Q: हाल ही में किस भारतीय राज्य में ‘भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान व स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय’ का उद्घाटन किया गया है?
A) झारखंड
B) राजस्थान
C) बिहार
D) उड़ीसा

Q: दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क बनाने पर बीआरओ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिला, यह सड़क कहां बनाई गई है
A) लद्दाख
B) लेह
C) माउंट आबू
D) कुल्लू

Q: हाल ही निम्न में से किसे TRIFED आदि महोत्सव की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है
A) पंकज सिंह
B) अमित घोषाल
C) एमसी मैरी कॉम
D) गीता फोगाट

Q: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस राज्य में आदर्श गांव ‘सुई’ का उद्घाटन किया?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) गुजरात
D) हरियाणा

Q: भारत में, हर साल 15 से 21 नवंबर तक किस रूप मे मनाया जाता है
A) राष्ट्रीय नवजात शिशु
B) मातृत्व सुरक्षा सप्ताह
C) बाल जागरूकता सप्ताह
D) बाल मजदूरी निषेध सप्ताह

Q: किस बैंक ने सर्वश्रेष्ठ डिजिटल वित्तीय सेवाओं के लिए एसोचैम पुरस्कार 2021 जीता है?
A) भारतीय स्टेट बैंक
B) इंडियन ओवरसीज बैंक
C) आईसीआईसीआई बैंक
D) कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

Q: पीएम मोदी ने किस राज्य में ‘राशन आपके ग्राम’ योजना और ‘सिकल सेल मिशन’ की शुरुआत की
A) मध्य प्रदेश
B)केरल
C) तमिलनाडु
D) बिहार

Q: उत्तर प्रदेश के पहले एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
A)लखनऊ
B)कानपूर
C)नोएडा
D)गाजियाबाद

Q:: 2021 में वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक में भारत 44 अंकों के साथ कौन से स्थान पर रहा है?
A)62वें
B)72वें
C)82वें
D)92वें

Q: भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस सेंट्रल स्टेशन पर पहला पॉड होटल शुरू किया है?
A)कोलकाता रेलवे स्टेशन
B)दिल्ली रेलवे स्टेशन
C)मुंबई सेंट्रल स्टेशन
D)चेन्नई रेलवे स्टेशन

Q: 19 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व विज्ञान दिवस
B)विश्व ज्ञान दिवस
C)विश्व शौचालय दिवस
D)विश्व योग दिवस

 

Q: संयुक्त राष्ट्र के यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए किस देश को एक बार फिर चुना गया है?
A)अमेरिका
B)जापान
C)मालदीव
D)भारत

Q:: दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बोर्ड बैठक में किसे आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
A)राहुल द्रविड़
B)अनिल कुंबले
C)सौरभ गांगुली
D)वीरेंद्र सहवाग

Q: नवंबर 2021 में भारत का पहला मात्स्यिकी बिजनेस इन्क्यूबेटर कहां शुरू किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) कोलकाता
(c) कोवलम
(d) गुरुग्राम

Today Quiz
Q: बीते दिनों भारतीय नौसेना और किस देश की रॉयल नौसेना के बीच विपक्षीय “एक्सरसाइज कोंकण “आयोजित किया गया था
A) रूस
B)जापान
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका

Download PDF With Answer

Leave a Reply