17 October 2022 Daily Current Affairs

Q: भारत और किस के बीच 15 अक्तूबर से 29 अक्तूबर, 2024 के बीच अलास्का में सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2024’ का आयोजन किया जा रहा है।
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) अमेरिका

Q: हाल ही में भारत को वर्ष किस कार्यकाल के लिये ‘संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद’ (UNHRC) हेतु एक बार पुनः चुन लिया गया है।
A) 2024-24
B) 2024-26
C) 2024-25
D) 2024-24

Q: ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2024 के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A) भारत को 116 देशों में से 101वें स्थान पर रखा गया है ।
B)इस सूचकांक में चीन, ब्राजील शीर्ष स्थान पर है
C) 2020 में, भारत 94वें स्थान पर था
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: उत्तर प्रदेश का कौनसा शहर सार्वजनिक परिवहन में रोपवे सेवाओं का उपयोग करने वाला भारत का पहला शहर बन गया
A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) कानपुर
D) आगरा

 

Q: सत्या नडेला ने किस कम्पनी के तीन अन्य शीर्ष नेताओं के साथ वर्ष 2024 के लिए ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप के लिए प्रतिष्ठित सी के प्रहलाद पुरस्कार जीता है।
A) अमेजॉन
B) याहू
C) फ्लिपकार्ट
D)माइक्रोसॉफ्ट

Q: किस ने अपने ग्राहकों को ईंधन भरने पर नियंत्रण प्रदान करके एक तेज, सुरक्षित और स्मार्ट अनुभव प्रदान करने के लिए “यूफिल (UFill)” नामक एक स्वचालित ईंधन तकनीक शुरू की है।
A) हिंदुस्तान पैट्रोलियम
B) हिंदुस्तान ऑयल कॉरपोरेशन
C) रिलायंस पैट्रोलियम
D) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

Q: यूको बैंक के एमडी और सीईओ एके गोयल को 2024-22 के लिए किस संगठन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
A) इंडियन बैंक एसोसिएशन
B) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज
C) भारत कोल लिमिटेड
D) नाबार्ड

Q: किस को कृषि और किसान कल्याण विभाग के तहत प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और संयुक्त सचिव, कृषि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है
A) अनुराग सैनी
B) रुहेन शर्मा
C) विमल जैन
D) रितेश चौहान

Q:: 16 अक्टूबर को विश्वभर में इनमे से कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व एनेस्थीसिया दिवस
B)विश्व खाद्य दिवस
C) उपरोक्त दोनों
D)विश्व लिपोमा दिवस

Q:: हाल ही में किसके दोबारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
A)सुजाता सिंह
B)सुमन वर्मा
C)प्रियंक कानूनगो
D)प्रियंका शर्मा

Today Quiz
Q: विश्व पर्यटन दिवस निम्न में से किस दिन को मनाया जाता है
A)13 सितंबर
B)15 सितंबर
C) 25 सितंबर
D) 27 सितंबर

Download PDF With Answer

Leave a Reply