15TH AUGUST 2020 Hindi Current Affairs pdf

Q.हाल ही में खगोलविदों ने बताया कि हमारी आकाशगंगा की तरह दिखने वाली 12 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर एक अन्य सुनहरे प्रभामंडल वाली आकाशगंगा है। जिसे उन्होंने नाम दिया
A) SPT0418-47
B) UTP 9035-C
C) GT-2527R
D) SPT-362C

Q.टेस (TESS)(ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट) किस स्पेस एजेंसी का ग्रह खोजी मिशन जिसने हाल ही ने 66 नए बाह्य ग्रहों की खोज की है।
A) इसरो
B) स्पेस एक्स
C) नासा
D) इनमे से कोई नहीं

Q.भारत ने COVID-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को कितनी सहायता राशि दी।
A) 1 मिलियन अमरीकी डालर
B) 2 मिलियन अमरीकी डालर
C) 3 मिलियन अमरीकी डालर
D) 4 मिलियन अमरीकी डालर

Q. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के कोनसे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
A) दूसरे
B) तीसरे
C) चौथे
D) पांचवें

Q. RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर, जिन को तुरंत प्रभाव से इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (IBH) का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
A) अखिलेश मिस्र
B) सूरज पाँसाहाल
C) सुभाष श्योराण मुंद्रा
D) निरजन दास

Q.किस राज्य के पारंपरिक त्यौहारी मीठे पकवान ‘खाजे’ (‘Khaje’), मसालेदार हरमल मिर्च और मिन्दोली केला (मोयरा केला) को हाल ही भौगोलिक संकेत (Geographical Indication (GI) टैग दिया गया है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) गोवा
D) राजस्थान

Q.राधा भाटिया की किस पुस्तक को हाल ही “25 वां गोरमेंड वर्ल्ड कुकबुक अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया है.
A) चाय पानी
B) जलपान
C) लस्सी
D) पकवान

Q.वर्ष 2020 की फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची में सर्वोच्च 100 कंपनियों में शामिल एकमात्र भारतीय कंपनी कौन सी है?
A) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी)
B) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी)
C) रिलायंस इंडस्ट्रीज
D) भारतीय स्टेट बैंक

Q.हाल ही भारतीय तटरक्षक बल के लिये एक अपतटीय गश्ती पोत (Offshore Patrol Vessel) लॉन्च किया गया, जिसको क्या नाम दिया है
A) केसरी
B) राहगीर
C) सुलोचन
D) सार्थक (Sarthak)

Today Quiz
Q. किस दिन को विश्व संस्कृत दिवस के रुप में मनाया जाता है
A) 2 अगस्त
B) 3 अगस्त
C) 3 अगस्त
D) 4 अगस्त

Download PDF With Answer

Leave a Reply