12 NOV 2021 Daily Current Affairs

Q: किस सरकार ने इस वर्ष (2021) से पूरे राज्य में 11 नवंबर को ‘ओनाके ओबव्वा जयंती’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।
A) हरियाणा
B) बिहार
C) केरल
D) कर्नाटक

Q: किस सरकार ने 11 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक “Anti-Open Burning Campaign” शुरू की है?
A) हरियाणा
B) दिल्ली
C) केरल
D) कर्नाटक

Q: हसे कला (Hase art), एक अनूठी चित्रकला शैली, भारत के किस राज्य में प्रचलित एक पारंपरिक कला है?
A) हरियाणा
B) दिल्ली
C) केरल
D) कर्नाटक

Q: डायरेक्ट सेलिंग FMCG कंपनी एमवे इंडिया ने किस को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की।
A) शाहरुख खान
B) अमिताभ बच्चन
C) सलमान खान
D)रितिक रोशन

Q: निम्न में से कौन सा कथन सही है
A) शील वर्धन सिंह को नया CISF प्रमुख नियुक्त किया गया है,
B) राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक अतुल करवाल को NDRF प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
C) उपरोक्त दोनों
D)केवल ा

Q: लेखक, जिन्होंने हाल ही में अयोध्या फैसले पर अपनी पुस्तक “सनराइज ओवर अयोध्या – नेशनहुड इन अवर टाइम्स” नाम से लॉन्च की
A) चेतन भगत
B) एग्जांपल आई
C) अभिषेक मिश्रा
D)सलमान खुर्शीद

Q: जर्मनवाच द्वारा जारी वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2024 में भारत को कौन से स्थान पर रखा गया है।
A) 8वें
B) 9वें
C) 10वें
D) 11वें

Q:हाल ही सम्पन्न ISSF प्रेसिडेंट्स कप में भारत ने कितने पदक जीते?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

Q: भारत में, स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 11 नवंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)राष्ट्रीय डाक दिवस
B)राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
C)राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
D)राष्ट्रीय समझोता दिवस

Q: निम्न में से किस विभाग के द्वारा सप्ताह भर चलने वाले “टेली-लॉ ऑन व्हील्स” अभियान की शुरुआत की गयी है?
A)शिक्षा विभाग
B)विज्ञान विभाग
C)जनजातीय विभाग
D)न्याय विभाग

Q: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश की सेना प्रमुख प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना के ऑनरेरी जनरल की रैंक की मानक उपाधि दी है?
A)भूटान
B)नेपाल
C)बांग्लादेश
D)श्री लंका

Q: स्टार्टअप्स व MSME में नवाचार एवं त्वरित अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने हेतु DRDO ने किस देश के साथ एक द्विपक्षीय नवाचार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
A)इराक
B)रूस
C)इजरायल
D)जापान

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहादुर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने हेतु 15 नवंबर को निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
a. जनजातीय साहस दिवस
b. जनजातीय गौरव दिवस
c. जनजातीय विकास दिवस
d. जनजातीय प्रगति दिवस

Q: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंध में शामिल होने वाला 101वां सदस्य देश निम्न में से कौन बन गया है?
a. नेपाल
b. रूस
c. जापान
d. अमेरिका
Q: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, कितने देश भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर सहमत हुए हैं?
a. 50
b. 55
c. 96
d. 43

Today Quiz
Q: बीते दिनों खबरों रही ज्योति सुरेखा वेनम का संबंध किस खेल से है
A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) वॉलीबॉल
D) तीरंदाजी

Download PDF With Answer

Leave a Reply