12 august 2022 daily current affairs

Q: भारत और किस ने “अल-मोहद अल-हिंदी 2024” नामक अपना पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया।

A) रूस

B) जापान

C) पाकिस्तान

D) सऊदी अरब

 

Q: हाल ही जारी वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020 के संदर्भ मे कौनसा सही है?

A) सूचकांक मे भारत122वें स्थान पर है।

B) सूचकांक मे दुनिया भर के 181 देशों को शामिल किया

C) सिंगापुर पहली बार शीर्ष पर है।

D) उपरोक्त सभी सही है

 

Q: किस सरकार ने सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक नए पुरस्कार की घोषणा की है

A)राजस्थान

B) बिहार

C) तेलंगाना

D) महाराष्ट्र

 

Q: TRIFED के 34 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, पहले वन धन वार्षिक पुरस्कार 2024 पर किस को सात राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

A) नागालैंड

B) बिहार

C) तेलंगाना

D) महाराष्ट्र

 

Q: RBI ने डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी के खिलाफ एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। जिसके के लिए RBI ने किसको को अनुबंधित किया है।

A) साक्षी मलिक

B) नीरज चोपड़ा

C) रानी रामपाल

D) गीता फोगट

 

Q: यस बैंक ने निम्न में से किसे अपना नया मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है?

A)  महेश राममूर्ति

B)  राहुल सचदेवा

C) अनिल अग्निहोत्री

D) महेश भारद्वाज

 

Q:इनमे से किस मंत्रालय के द्वारा भारत का पहला इंटरनेट गवर्नेंस फोरम आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी है?

A)सूचना और प्रसारण मंत्रालय

B)शिक्षा मंत्रालय

C)विज्ञान मंत्रालय

D)इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

 

Q: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) उत्तर भारत में अपनी पहली इकाई की स्थापना कहाँ करेगी ?

(a) जोधपुर

(b) मुरादाबाद

(c) झांसी

(d) भोपाल

 

Q: किस देश का “एविया द्वीप” जंगल की आग के कारण चर्चा में रहा?

(a) यूएसए

(b) ब्राजील

(c) ग्रीस

(d) ऑस्ट्रेलिया

 

Q: संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2024 किससे संबंधित है?

(a) लद्दाख को विशेष शक्तियां

(b) राज्यों द्वारा ओबीसी की सूची तैयार करना

(c) स्थानीय निकायों में महिला आरक्षण

(d) खनिज रॉयल्टी

 

Q:: अंतर्राष्ट्रीय सेना खेल 2024 कहां आयोजित होगा?

(a) स्वीडन

(b) चीन

(c) जर्मनी

(d) रूस

 

Q: टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?

(a) स्टुअर्ट ब्रॉड

(b) जसप्रीत बुमराह

(c) जेम्स एंडरसन

(d) मिशेल स्टार्क

 

Today Quiz

Q., देश मे पेंशन मंजूरी और संवितरण के स्वचालन के किस ने ऑनलाइन पोर्टल “स्पर्श ” लॉन्च किया

A) पर्यावरण मंत्रालय

B) निति आयोग

C) रक्षा मंत्रालय

D) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

 

Download PDF With Answer

Leave a Reply