Q: हाल ही अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस (International Astronomy Day) किस दिन को मनाया गया है
A) 30 अप्रैल
B) 1 मई
C) 2 मई:
D) 3 मई
Q: किस आईएएस को बिहार सरकार का मुख्य सचिव बनाया गया?
A) त्रिपुरारी शरण
B) आनंद शर्मा
C) अंशुल गर्ग
D) अंशुल गुप्ता
Q: देश भर में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 1 मई 2024 को कौनसा प्रकाश पर्व मनाया गया?
A] 400वां
B) 500वां
C) 800वां
D) 100वां
Q: पाईथन-5 मिसाइल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है
A) यह हवा से हवा में मार करने वाली पांचवीं पीढ़ी की मिसाइल है
B) पाइथन-5 मिसाइल तेजस फाइटर जेट में लगाई गई है।
C) इसकी रेंज 20 किलोमीटर है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: चीन द्वारा प्रक्षेपित किया गया तियान्हे मॉड्यूल क्या है?
(a) मून रोवर
(b) मार्स रोवर
(c) स्पेस स्टेशन मॉड्यूल
(d) मार्स स्टेशन मॉड्यूल
Q: कौन सा देश आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल (SCRI) का हिस्सा नहीं है?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q: हाल ही में लॉन्च किया गया ‘पाइरासोल’ प्रोजेक्ट है:
(a) एक इंडो-फ्रेंच परियोजना
(b) एक इंडो-जर्मन परियोजना
(c) भारत-अमेरिका परियोजना
(d) एक भारत-इज़राइल परियोजना
Q: किस देश ने अंतरिक्ष मलबे को जाल में पकड़ने के लिए NEO-01 अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) इज़राइल
Today Quiz
Q. मार्च 2024 मे हुईं घोषणा अनुसार, कितने लोगो को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया
A) 18
B) 20
C) 22
D) 25