Q. हाल ही में सरकार ने RoDTEP (निर्यात उत्पादों पर शुल्क और कर की छूट) के लाभ को सभी वस्तुओं के लिए बढ़ाने कि घोषणा कि। RoDTEP योजना है?
A) अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भारत के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए
B) किसानो कि आय को दुगना करना
C) महिला उधमियों को प्रोत्साहित करने हेतु
D) उपरोक्त सभी
Q. 1 जनवरी 2024 से किस देश ने ‘टैम्पोन टैक्स’ को समाप्त कर दिया?
A) यू.एस.ए.
B) फ्रांस
C) दक्षिण अफ्रीका
D) यूके
Q. 1 जनवरी, 2024 को शुरू हुई ‘बिल एंड कीप’ प्रणाली का सम्बन्ध किससे है?
A) बिजली
B) निर्यात
C) दूरसंचार
D) स्वास्थ्य
Q. कर्नल नरिंदर ’बुल’ कुमार (सेवानिवृत्त), जिनकी हाल में मृत्यु हो गई, किस ऑपरेशन में अपने योगदान के लिए जाने जाते रहे हैं ?
A) ऑपरेशन पवन
B) ऑपरेशन मेघदूत
C) ऑपरेशन पराक्रम
D) ऑपरेशन ट्राइडेंट
Q.हाल ही में किस देश ने यूरोपीय संघ से अलग होने कि प्रक्रिया पूरी कर ली है
A) भारत
B) रूस
C) चीन
D) ब्रिटेन
Q. पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) ने भारत के पहले सामाजिक प्रभाव बॉन्ड सृजित करने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) विश्व बैंक
B) ओईसीडी
C) सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी)
D) IMF
Q.: इंडियन आयल सारडाइन, जो हाल ही में अखबारों में देखी गई है, एक है:
A) पक्षी की प्रजाति
B) हर्बल पौंधा
C) मछली की प्रजाति
D) मेंढक की प्रजाति
Q: डीसीजीआई की विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा अनुमोदित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का क्या नाम है?
A) कोवाक्सिन
B) कोविशिल्ड
C) कोविलोक
D) स्पुतनिक V
Today Quiz
Q. बीते दिनो सयुंक्त राष्ट्र द्वारा जारी मानव विकास रिपोर्ट अनुसार भारत कोनसे स्थान पर रहा है
A) 143वें
B) 136वें
C) 131वें
D) 147वें