Q.14 दिसंबर, 2020 को पद्म विभूषण से सम्मानित रोडम नरसिम्हा का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। जो थे एक-
A) प्रख्यात वैज्ञानिक
B) साहित्यकार
C) गायक
D) इनमे से कोई नहीं
Q. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने हाल ही में मानव विकास रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार कौनसा सही कथन है
A) भारत 189 देशों की सूची में 131वें स्थान पर है।
B)नॉर्वे, आयरलैंड और स्विट्जरलैंड ने रिपोर्ट में शीर्ष 3 स्थान हासिल किये हैं।
C) चीन 85वें स्थान पर और पाकिस्तान 154वें स्थान पर है।
D) उपरोक्त सभी सही
Q.हाल ही में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने पांचवें और अंतिम अपतटीय गश्ती पोत ICGS (इंडियन कोस्ट गार्ड शिप) को लांच किया, जिसका नाम क्या है
A) शौर्य
B) परम
C) योद्धा
D) सक्षम
Q. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 2001 संसद हमले की 19 वीं वर्षगांठ पर किस पुस्तक का विमोचन किया।
A) ‘The Shaurya Unbound’ (अंग्रेजी संस्करण)
B) ‘समुंदर सामवे बून्द में’ (हिंदी संस्करण)
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
Q. किस ने भारत में कीचड़ प्रबंधन ढांचे के विकास के लिए स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन (NMCG) के थिंक-टैंक cGanga के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
A) अमेरिका
B) नॉर्वे
C) केन्या
D) रूस
Q. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को जिस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है-
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) केरल
D) तेलंगाना
Q.हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में जिस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है-
A) इंटरसेप्टर सी-454
B) इंटरसेप्टर सी-455
C) इंटरसेप्टर सी-456
D) इंटरसेप्टर सी-457
Q. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट और किसने वर्चुअल तरीके से अपना डिजिटल पेमेंट ऐप “डाक-पे” लांच किया है?
A)आरबीआई
B)बैंक ऑफ़ बड़ोदा
C)वित मंत्रालय
D)इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
Q. रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को फिर से किस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिसर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?
A)यस बैंक
B)केनरा बैंक
C)कोटक बैंक
D)बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Q.निम्न में से कौन अगले साल गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि होंगे?
A)बोरिस जॉनसन
B)जो बाईडेन
C)बराक ओबामा
D)कमला हर्रिस
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
A)गुजरात सरकार
B)महाराष्ट्र सरकार
C)असम सरकार
D)पंजाब सरकार
Q.16 दिसम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)महिला दिवस
B)विजय दिवस
C)साख्यिकी दिवस
D)विज्ञान दिवस
Today Quiz
Q. इयान बेल जिन्होंने बीते महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की, किस क्रिकेट टीम से संबधित है
A) इंग्लैंड
B) पाकिस्तान
C) नूज़ीलैण्ड
D) ऑस्ट्रेलिया