Q. भारत, श्रीलंका और मालदीव ने समुद्री सुरक्षा सहयोग पर हाल ही कौनसी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की।
A) तीसरी
B) चौथी
C) पहली
D) दूसरी
Q. हाल ही में किस ने विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 लागू कर दिया है. जिसके तहत विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन को को गैर-जमानती और संज्ञेय अपराध बना दिया गया है.
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) केरल
Q. उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किस आन्दोलन का आह्वान किया है?
A)साह्योग आंदोलन
B)विज्ञान आंदोलन
C)महिला आंदोलन
D)जन आंदोलन
Q.भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने परमाणु उर्जा पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को कितने वर्ष के लिए विस्तारित किया है?
A)5 साल
B)10 साल
C)15 साल
D)20 साल
Q.भारत की अध्यक्षता में 30 नवम्बर को कौन सी बार एससीओ देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद के सम्मेलन का आयोजन किया है
A)पहली बार
B)दूसरी बार
C)तीसरी बार
D)चौथी बार
Q. हनी एफपीओ कार्यक्रम के संबंध में कौन से कथन सत्य हैं?
1. यह कार्यक्रम NAFED द्वारा आरंभ किया गय है।
2. इस स्कीम का उद्देश्य बेरोजगार महिलाओं एवं जनजातीय आबादी में मधुमक्खीपालन को पेशा के रूप में बढ़ावा देना है।
3. पहला हनी एफपीओ मध्य प्रदेश के मुरैना में आरंभ किया गया है।
4) उपरोक्त सभी सही है
Q.ईरान के उस परमाणु वैज्ञानिक का क्या नाम है जिनकी नवंबर 2020 में हत्या कर दी गई?
A) अमानुल्लाह जहानबानी
B) मोहसेन फखरिजादेह
C) मोहम्मद नखजावन
D) महमूद बहारमस्त
Q.इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) ने निम्नलिखित में से किसे ‘माइलस्टोन फैसिलिटी’ के लिए चयन किया है?
A) माउंट आबू इन्फ्रारेड ऑब्जरवेटरी
B) जाइंट मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप
C) इंडियन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी
D) इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इन्फॉर्मेशन सर्विस
Q. ‘इंडिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल’ के संदर्भ में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इसे केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आरंभ किया है।
2. इस नॉलेज पोर्टल में आठ मुख्य घटक शामिल हैं।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. इनमे से कोई नहीं
Q. किस देश ने नवंबर 2020 में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में ‘ड्युल सर्कुलेशन’ नीति की घोषणा की है?
A) चीन
B) भारत
C) जापान
D) यूएसए
Q.किस राज्य में एक क्रिकेट स्टेडियम को अर्जेंटीना के फुटबाल खिलाड़ी मैरोडोना का नाम दिया गया है?
A) केरल
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) गोवा
Today Quiz
Q. अक्टूबर में किस राज्य ने किसान सूर्योदय योजना शरू की थी
A) केरल
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) गुजरात