Q. वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कोविड-19 सुरक्षा मिशन के लिए कितने करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है?
A) 200 लाख करोड़
B) 400 लाख करोड़
C) 700 लाख करोड़
D) 900 लाख करोड़
Q. भारत और किस देश के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) ऑस्ट्रिया
C) अफ्रीका
D) मालदीव
Q. 14 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A) विश्व एड्स दिवस
B) विश्व टीबी दिवस
C) विश्व मधुमेह दिवस
D) विश्व विज्ञान दिवस
Q. निम्न में से कौन देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है, जो 7वीं बार सीएम पद की शपथ ले रहे है
A) पेमा खांडू
B) नीतीश कुमार
C) N. बीरेन सिंह
D) इनमे से कोई नहीं
Q. हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकी किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ के रूप में नामित किया गया है?
A) संदीप माथुर
B) संजय शर्मा
C) विजय नागर
D) केश पटेल
Q. आत्मनिर्भर भारत 3.0 घोषणा के तहत घर खरीदनेवालों के लिए सर्किल रेट और एग्रीमेंट वैल्यू के बीच अंतर को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
a) 10 प्रतिशत
b) 20 प्रतिशत
c) 30 प्रतिशत
d) 25 प्रतिशत
Q. ऑपरेशन थंडर 2020 के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
A) यह ऑपरेशन पर्यावरणीय अपराधों से संबंधित है।
B)यह इंटरपोल और विश्व सीमा शुल्क संगठन के समन्वय में संचालित किया गया ।
C)इस ऑपरेशन के तहत इंडिया कस्टम्स ने संयुक्त अरब अमीरात भेजे जा रहे लाल चंदन की शिपमेंट को जब्त किया
D) इनमे से कोई नहीं
Q. विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए), 2010 के तहत अधिसूचित नए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन विदेशी धन प्राप्त नहीं कर सकते हैं?
a) मीडिया से जुड़े व्यक्ति
b) शेक्षणिक संस्थान जो सक्रिय राजनीति में शामिल हैं
c) धार्मिक समूह जो सक्रिय राजनीति में शामिल हैं
d) उपरोक्त सभी
Q. किस देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल सेंटर ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना की जाएगी?
a) नेपाल
b) श्रीलंका
c) चीन
d) भारत
Q.किस राज्य ने ऑयल पाम परियोजना शुरू की है?
a) राजस्थान
b) मणिपुर
c) मेघालय
d) त्रिपुरा
Today Quiz
Q. निम्न में से कौन 2025 में ‘मिशन वीनस ‘ के तहत शुक्रयान को लॉन्च करेगा
A) इसरो
B) डीआरडीओ
C) नासा
D) स्पेसएक्स