हाल ही में तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति होर्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सार्वजनिक सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण में उनके योगदान को मान्यता देते हुए, ग्रैंड-कॉलर ऑफ द ऑर्डर ऑफ तिमोर-लेस्ते से सम्मानित किया।
वनीय क्षेत्रों में एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की स्थिति के बारे में जागरूकता लाने के लिये प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है।
ओम प्रकाश माथुर ने 31 जुलाई को गंगटोक स्थित राजभवन में सिक्किम के 18वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।
विदेश मंत्रालय और इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) ने नेपाल निर्मित मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए सहायता देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए…
टीवी सोमनाथन को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया। वह राजीव गौबा का स्थान लेंगे
द्विपक्षीय व्यापार को आसान बनाने के लिए, भारत और न्यूजीलैंड ने द्विपक्षीय सीमा शुल्क सहयोग व्यवस्था समझौते पर हस्ताक्षर किए…
IIT Indore ने लाइव लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ई-शूज़ विकसित किए
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा- 71वें, कुल 6 मेडल, जिसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर
पेरिस ओलंपिक 2024 में किस देश ने जीते सर्वाधिक मेडल- यूएसए, कुल 126 मेडल
पॉल कागामे ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली- रवांडा