Q.तूफान की श्रेणी 2 के अंतर्गत आने वाला हरिकेन सैली (Hurricane Sally) किस देश में तबाही मचाने के कारण खबरों में रहा?
A) भारत
B) संयुक्त राज्य अमेरिका
C) चीन
D) रूस
Q. इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर डाक विभाग द्वारा भारत किस के नाम पर एक स्वनिर्धारित डाक टिकट जारी किया?
A) पहले भारतीय सेटेलाइट (आर्यभट )
B) पहले एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT)
C) स्वदेशी मिसाइल अग्नि
D) राफेल विमान
Q.केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थानों के कितने सदस्यों को प्रथम ‘एआईसीटीई विश्वेश्वरैया बेस्ट टीचर्स अवार्ड-2020’ से सम्मानित किया।
A) 6
B) 17
C) 12
D) 8
Q.16 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A) विश्व ओजोन दिवस
B) विश्व पृथ्वी दिवस
C) विश्व विज्ञानं दिवस
D) विश्व महिला सुरक्षा दिवस
Q.चीनी कंपनी बाइटडांस ने अपने TikTok नामक वीडियो-शेयरिंग एप्प का विलय किस कंपनी के साथ करने के लिए करार किया है
A)ओरेकल
B) माइक्रोसॉफ्ट
C) अमेज़न
D) गूगल
Q.डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म Paytm की सहायक कंपनी, Paytm First Games (PFG), ने किस को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
A) राहुल द्रविड़
B) सचिन तेंदुलकर
C) ms धोनी
D) रोहित शर्मा
Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोनोवायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए ‘My Family, My Responsibility’ शीर्षक से एक राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है
A) हरयाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र
Q.Amazon.com Inc ने अपने एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के लिए किस बॉलीवुड अभिनेता को साइन किया है। जो कि एलेक्सा को आवाज देने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी होंगे?
A) सलमान खान
B) अभिताभ बच्चन
C) शाहरुख खान
D) रणवीर सिंह
Q.वह बैंक जिसके प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है-
A)एचडीएफसी बैंक
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) यूको बैंक
D) पंजाब बैंक
Q.हाल ही में वह फुटबॉलर जो दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं-
A) रोजर फेडरर
B) लियोनेल मेसी
C) जेमिक सेंट्रिक
D) इनमे से कोई नहीं
Q.टिकटॉक की तरह ही छोटे-छोटे वीडियो बनाने के लिए किसने भारतीय यूजर्स के लिए शोर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म लांच किया है?
A)ट्विटर
B)माइक्रोसॉफ्ट
C)यूट्यूब
D)एप्पल
Today Quiz
Q. किस दिन को पूरे भारत में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रुप में मनाया जाता है
A) 21 जुलाई
B) 22 जुलाई
C) 23 जुलाई
D) 24 जुलाई