Q: प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को दुनिया भर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। पर्यटन दिवस 2024 की थीम क्या है?
A) पर्यटन पर पुनर्विचार
B) पर्यटन हमारी विरासत
C) पर्यटक रक्षा देश सुरक्षा
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q: सहार अल रुमैह किस देश के सेंट्रल बैंक की पहली महिला डिप्टी गवर्नर बनीं?
A) अफगानिस्तान
B) कतर
C) किर्गिस्तान
D) कुवैत
Q: निम्न में से किस भारतीय अभिनेत्री /अभिनेता को दादा साहब फाल्के पुरस्कार, 2020 से सम्मानित किया जाएगा?
A) कंगना राणावत
B) अमिताभ बच्चन
C) आशा पारेख
D) शाहरुख खान
Q: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किस स्थान पर ₹208 करोड़ के रॉकेट इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया ?
A) मुंबई
B) बेंगलुरु
C) चेन्नई
D) पुणे
Q: हाल ही मे किस के द्वारा रोहिणी RH -200 साउंडिंग रॉकेट के लगातार 200वें सफल प्रक्षेपण की घोषणा की गई है।
A) इसरो
B नासा
C) स्पेस एक्स
D) डीआरडीओ
Q: नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आरोग्य मंथन 2024 में किस को शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के रूप में आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D)आंध्र प्रदेश
Q: जियोर्जिया मेलोनी किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है ?
A) सूडान
B) भूटान
C) कतर
D) इटली
Q: बरगढ़ में हीराकुंड झील के पास स्थित गोविंदपुर गांव ने खुद को “पक्षी गांव” घोषित कर दिया है।, किस राज्य मे है?
A) उड़ीसा
B) केरल
C)महाराष्ट्र
D)तमिलनाडु
Q: केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 27 सितंबर को किस शहर में 13वें फिक्की वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन किया।
A) मुंबई
B) बेंगलुरु
C) चेन्नई
D) नई दिल्ली
Today Quiz
Q: बीते दिनों किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2024 का खिताब जीता है
A) विश्वनाथन आनंद
B) डी गुकेश
C) अरविंद चिताम्बरम
D) गौरव कुमार