Q: हाल में किस देश ने सतह से हवा में मार करने वाली अपनी नई रक्षा मिसाइल ‘एचक्यू-17ए’ का परीक्षण किया?
A) रूस
B) जापान
C) अमेरिका
D) चीन
Q: किस राज्य सरकार ने ग्रामीण आजीविका पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) छत्तीसगढ़
Q: एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर (12 km) का निर्माण कहां किया जा रहा है?
A) राजा जी राष्ट्रीय उद्यान
B) रणथंबोर नेशनल पार्क
C) केला देवी अभ्यारण
D) गिर राष्ट्रीय उद्यान
Q: अगस्त 2024 में मिथिला मखाना नाम से किस राज्य के उत्पाद को जीआई टैग मिला ?
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)आंध्र प्रदेश
D) बिहार
Q: ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बीज वितरण करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
A) झारखण्ड
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)आंध्र प्रदेश
Q: दुनिया के पहले धुएं रहित सैनेटरी पैड निपटान और पुनर्चक्रण प्रणाली किस देश ने विकसित की ?
A) चीन
B) रूस
C) अमेरिका
D) भारत
Q: बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी ?
A) सौरभ तिवारी
B)अंतिम पंघाल
C) एमसी मेरीकॉम
D) इनमे से कोई नही
Q: यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट की महिला चैंपियन लीग में खेलनेवाली पहली भारतीय फुटबॉलर कौन बनी ?
A) कविता विश्नोई
B) कीर्ति जेमन
C) कविता कल्याण
D)मनीषा कल्याण
Q: 1956 में ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान रहे किस व्यक्ति का निधन हो गया ?
A) जगदीप सिंधु
B) अमित चटरजी
C) सुमित देशमुख
D)समर बनर्जी
Today Quiz
Q: स्टार सेरेना विलियम्स ने खेली करियर से संन्यास की घोषणा की है किस खेल से संबंधित है
A) हॉकी
B) फुटबॉल
C) टेनिस
D) बॉस्केटबॉल