Q: भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्त (IND-INDO CORPAT) का कौनसा संस्करण आयोजन अंडमान सागर और मलक्का जलडमरूमध्य में किया जा रहा है।
A) 10वां
B) 11वां
C) 12वां
D) 13वां
Q: हाल ही में किस राज्य में सुरक्षा-मित्र परियोजना शुरू की गई है, जो किसी भी दुर्घटना के मामले में खतरे का संदेश भेजती है।
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)मध्य प्रदेश
D) केरल
Q: प्रत्येक वर्ष किस दिन को संपूर्ण दुनिया में विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है।
A) 11 जून
B)12 जून
C) 13 जून
D) 14 जून
Q: ___किसी भी एटीएम से RuPay-संचालित कार्ड का उपयोग करके नकद निकासी शुरू करने वाला पहला RBI लाइसेंस प्राप्त PPI (प्रीपेड भुगतान साधन) बन गया है ?
A) ओमनीकार्ड
B) स्वेपनाउ
C) डिजिकार्ड
D) इनमें से कोई नहीं
Q: लॉन्ग जम्प मे दो बार के ओलंपियन और दो बार एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जिनका हाल ही जालंधर में निधन हो गया।?
A) हरि चंद
B) श्रवण कुमार
C) देवेंद्र सिँह
D) कैलाश भाटी
Q: भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से चीतों के लिए सौदों को अंतिम रूप दे दिया है और 2024 के अंत तक कुनो पालपुर में जंगल में छोड़ दिया जाएगा। कुनो पातपुर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Q: किसके द्वारा बाल श्रम की समस्या के उन्मूलन हेतु 12 जून से 20 जून, 2024 तक विभिन्न जिलों मे बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
A)राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
B) महिला बाल विकास मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) उपरोक्त सभी
Q: ICC ने मई 2024 के लिए ICC मेन्स एंड विमेन प्लेयर्स ऑफ द मंथ चुना
A) एंजेलो मैथ्यूज, श्रीलंका (मैन्स)
B) तुबा हसन, पाकिस्तान ( फीमेल)
C) उपरोक्त दोनों को
D)इनमें से कोई नहीं
Q: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के संदर्भ में सही कथन चुने?
A) हरियाणा 52 स्वर्ण पदक के साथ पहले स्थान पर रहा
B) महाराष्ट्र 45 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा
C) कर्नाटक 22 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में निम्न में से कौन सी क्रिकेट की टीम पहले स्थान पर है?
A) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
B) आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
C) भारत क्रिकेट टीम
D) पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Q: किस देश ने भारत के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (KNPP) को TVS-2 M परमाणु ईंधन की आपूर्ति की है?
A) चीन
B)जापान
C) अमेरिका
D) रूस
Today Quiz
Q: बीते दिनों भारतीय कृषि अनुसंधान ने देश की पहली नरम गेहूं की किस्म विकसित की,जिसका नाम है ?
A) कोहिनूर सॉफ्ट व्हीट 1
B) पूसा सॉफ्ट व्हीट 1
C) क्रांति सॉफ्ट व्हीट 1
D) जीटीन सॉफ्ट व्हीट 1