Q: भारत में प्रतिवर्ष किस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है।
A) 19 मई
B) 20 मई
C) 21 मई
D) 22 मई
Q: संयुक्त राष्ट्र संघ ने ’21 मई’ को “अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस” के रूप मे घोषित किया है। वर्ष 2024 की अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस की थीम है-
A) चाय और निष्पक्ष व्यापार
B) चाय : रोगों का निवारण
C) चाय और सेहत
D) इनमें से कोई नहीं
Q: हाल ही की खबरों में रहा ‘BA.4 क्या है
A) मियादी बुखार
B) नया ओमीक्रोन वेरिएंट
C) टिके का एक प्रकार
D) इनमें से कोई नहीं
Q: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने खनन कंपनियों को कर्नाटक के बल्लारी, चित्रदुर्ग और तुमकुरु जिलों में खदानों से अयस्क निर्यात की अनुमति दी, यह किस अयस्क के खनन क्षेत्र है
A) तांबा
B) लोहा
C)मैग्नीज
D) फोटोस
Q: संयुक्त राष्ट्र ने अपनी ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) मिड-ईयर अपडेट 2024’ रिपोर्ट में भारत की विकास दर कितने % रहने का अनुमान लगाया
A) 6.4%
B) 4.7%
C) 5.6%
D) 4.8%
Q: भारत की तरफ से किसने NDB के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 7वीं वार्षिक बैठक की अध्यक्षता की?
A) नरेंद्र मोदी
B)राजनाथ सिंह
C)पीयूष गोयल
D)निर्मला सीतारमण
Q: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मई 2024 में जमैका यात्रा से संबंधित निम्नलिखित सही कथन चुने?
A) किसी भारतीय राष्ट्रपति की यह पहली जमैका यात्रा थी।
B) राष्ट्रपति ने किंग्स्टन में अंबेडकर एवेन्यू का उद्घाटन किया।
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) केवल एक सही है
Q: निम्नलिखित में से किसने हंसा-एनजी 2 विकसित किया है?
A) HPCL
B) CSIR-NAL
C) HAL
D) इसरो
Q: सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन को रिहा किया?
(a) अनुच्छेद 106
(b) अनुच्छेद 142
(c) अनुच्छेद 205
(d) अनुच्छेद 156
Q:भारतीय नौसेना ने किस के सहयोग से, सीकिंग 42B हेलीकॉप्टर से पहली स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-शिप मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया है।
A) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
B) इसरो
C) नासा
D) स्पेसएक्स
Q: निम्न में से किस राज्य सरकार ने 1 नवंबर को भारत का पहला सरकारी ओटीटी मंच ‘सीस्पेस’ लांच करने की घोषणा की है?
A)हरियाणा सरकार
B)बिहार सरकार
C)उत्तराखंड सरकार
D)केरल सरकार
Today Quiz
Q: बीते दिनों मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट 75 के तहत छठे और अंतिम सबमरीन लॉन्च की है उसका नाम क्या है
A) खंडेला
B) सिंधु
C) वागीर
D) वाग्शी