Q: भारतीय सेना किस के साथ 22 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक 9वें संयुक्त सैन्य अभ्यास LAMITIYE-2024 का आयोजन करो रही है।
A) सेशेल्स रक्षा बल
B) अमेरिका नौसेना बाल
C) श्रीलंकन सेना
D) रुसी रक्षा बल
Q: हाल ही खबरों मे रही Kh-47M2 किंजल परमाणु क्षमता वाली एक हाइपरसोनिक एयरो-बैलिस्टिक हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल किस देश की है?
A) जापान
B) भारत
C) रूस
D) अमेरिका
Q: किस ने 2024 स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में प्रतिष्ठित ‘स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (पुरुष)’ पुरस्कार जीता
A) साईं प्रणित
B) R. प्रघयानन्द
C) सुशील कुमार
D) नीरज चोपड़ा
Q: किस ने 19वीं एशियाई 100 यूपी बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2024 में ध्रुव सीतवाला को हराकर अपना आठवां खिताब जीता।
A) पंकज आडवाणी
B) R. प्रघयानन्द
C) सुशील कुमार
D) नीरज चोपड़ा
Q: देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी (NMDC) लिमिटेड ने किस के साथ ड्रोन आधारित खनिज अनुसंधान के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
A) IIT खड़गपुर
B) IIT दिल्ली
C) IIT बॉम्बे
D) IIT गुहावटी
Q: मालदीव सरकार द्वारा किस खिलाड़ी को ‘स्पोर्ट्स आइकन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A) सुरेश रैना
B) विराट कोहली
C) रोहित शर्मा
D) आशीष नेहरा
Q: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने सर्वसम्मति से अपने अध्यक्ष जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।
A) सौरभ गौतम
B) सुनील पटेल
C)विजय गौतम
D) जय शाह
Q: किस कम्पनी ने राजेश गोपीनाथन को पांच साल के लिए एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया?
A) JPSL
B) TCS
C)HPCL
D) BHEL
Q: दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता (IISD) किस शहर में आयोजित की गई।
A) पुणे
B) जकार्ता
C) मुंबई
D) नई दिल्ली
Q: दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (NYPF)-2024 के तीसरे संस्करण का विषय है
A) बी द वॉइस ऑफ़ न्यू इंडिया
B) सेव आवर प्लेनेट
C) नेचर फॉर इच अदर
D) इनमे से कोई नही
Q: डाइबेडो फ्रांसिस केरे प्रित्ज़कर पुरस्कार 2024 जीतने वाले पहले…………. व्यक्ति बने?
A) भारतीय
B) अफ्रीकी
C) अमेरिकन
D) जापानी
Q: हाल ही किस देश मे बोइिंग 737 विमान हादसे मे नष्ट हो गया, जिसमे 133 यात्री सवार थे ?
A) रूस
B) भारत
C) चीन
D)जापान
Todqy Quiz
Q: बीते दिनों किसने भारत का पहला बुद्धिमान संदेशवाहक पॉप्स (PoPs) लॉन्च किया है
A) गूगल पे
B) फोन पे
C) पेटीएम
D) भीम