Q.टेक्सटाइल आर्ट फॉर्म ‘माता नी पछेड़ी’ (Mata Ni Pachedi) को कहा का भौगोलिक संकेतक (GI) टैग पंजीकृत किया गया।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) बिहार
D) राजस्थान
Q.ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा किस बीमारी की पहली पूर्ण स्वदेशी दवा ‘न्यूमोकोकल पॉलीसैकेराइड कांजुगेट वैक्सीन’ को मंज़ूरी दे दी।
A) हैजा
B) प्लेग
C) कोविड -19
D) निमोनिया
Q. भारत निर्वाचन आयोग ने वैश्विक महामारी COVID-19 के बढ़ते जोखिम को देखते हुए पोस्टल बैलेट से मतदान की आयु को 80 वर्ष से घटाकर कितना वर्ष कर दी है।
A) 60 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 65 वर्ष
D) 70 वर्ष
Q.पाकिस्तान ने किस के साथ 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
A) नेपाल
B) चीन
C) भारत
D) रूस
Q.विश्व भर में प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) के रूप में मनाया जाता है
A) 15 अप्रैल
B) 16 अप्रैल
C) 17 अप्रैल
D) 14 जुलाई
Q.भारत के मौजूदा चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को किस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है
A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड बैंक
C) एशियाई विकास बैंक
D) पंजाब नेशनल बैंक
Q.भारत में डिजिटल परिवर्तन लाने और ऑनलाइन शिक्षा तथा छोटे व्यवसायों/स्टार्टअप्स का समर्थन करने के लिये आगामी 5-7 वर्षों में भारत में कितना निवेश की घोषणा की है।
A) 75000 करोड़ रुपए
B) 65000 करोड़ रुपए
C) 55000 करोड़ रुपए
D) 45000 करोड़ रुपए
Q. किस देश ने RT-PCR आधारित “COROSURE” नामक दुनिया की सबसे सस्ती COVID-19 नैदानिक किट लॉन्च की है
A) रूस
B) भारत
C) अमेरिका
D) जापान
Q.किस बंदरगाह में भारत का पहला ट्रांस-शिपमेंट हब निर्मित किया गया है
A) कांडला बंदरगाह
B)मुर्मुगाव बंदरगाह
C) कोच्चि बंदरगाह
D)कोलकाता- हल्दिया बंदरगाह
Q. अगले सप्ताह कौन “इंजेन्युटी” नामक मार्स हेलीकॉप्टर लॉंच करेगा ?
A) इसरो
B) डी आर डी ओ
C) नासा
D) स्पेस एक्स
Q. स्ट्रीट वेंडर के लिए शुरू की गई आत्मनिर्भर निधि (प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना) के कार्यान्वयन में अन्य राज्यों की तुलना में कौनसा राज्य शीर्ष स्थान पर है
A) बिहार
B) राजस्थान
C) मध्य प्रदेश
D) गुजरात
Q. हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है-
A) विक्रम दुरईस्वामी
B) श्रीकांत डुब्ब्ये
C) रक्षित पांचाल
D) इनमे से कोई नहीं
Q. किसने 3B कैरियर रॉकेट के जरिए “APSTAR-6D” दूरसंचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर लिया।
A) चीन
B) भारत
C) अमेरिका
D) जापान
Today Quiz
Q. बीते दिनो विश्व की सबसे बड़ी भूमिगत मछली किस राज्य में खोजी गई थी
A) केरल
B) मेघालय
C) राजस्थान
D) मिजोरम