Q.रीवा सोलर पार्क परियोजना के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही है?
A) उत्पादित विद्युत का 24 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को दिया
B) यह एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है।
C) इस सौर परियोजना की क्षमता 750 मेगावाट है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q. किस तारीख को 17वाँ ‘नेशनल फिश फार्मर्स डे’ (National Fish Farmers Day) मनाया।
A) 10 जुलाई
B) 11 जुलाई
C) 12 जुलाई
D) 13 जुलाई
Q. दुधवा टाइगर रिज़र्व में वन विशेषज्ञों द्वारा एक दुर्लभ ऑर्किड प्रजाति ‘यूलोफिया ओबटुसा’ (Eulophia obtusa) की पुनः खोज की गई, यह रिजर्व कहा स्थित है
A) लखीमपुर (UP)
B) मदाऊ (राजस्थान )
C) गिरिडीह (झारखण्ड )
D) कानपुर (UP)
Q. विश्व भर में प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के रूप में मनाया जाता है।
A) 10 जुलाई
B) 11 जुलाई
C) 12 जुलाई
D) 13 जुलाई
Q.ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट (flipkart) ने स्थानीय कला, शिल्प और हथकरघा क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिये किस राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)कर्नाटक
D)राजस्थान
Q. हाल ही प्रक्षेपित ‘कुइझोउ-11 (केजेड -11)’ रॉकेट का पहला प्रक्षेपण असफल हो गया, यह किस देश का है
A) चीन
B)जापान
C) रूस
D) अमेरिका
Q. किस राज्य के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है
A) हरियाणा
B) हिमाचल प्रदेश
C)उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान
Q.हाल ही किस को हॉकी इंडिया का नया कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
A) अजय मेहरा
B) ज्ञानेंद्रो निगोमबाम
C) सुधीर पाठक
D) रेणु शर्मा
Q.केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से ‘असीम’ (ASEEM) पोर्टल आरंभ किया है?
A) बच्चों में विज्ञान एवं गणित के प्रति जागरूकता बढ़ाना
B) ग्रामीण शिक्षित युवाओं को क्रेडिट गारंटी उपलब्ध कराना
C) युवाओं में समाज कार्य के प्रति आकर्षण बढ़ाना
D) कुशल लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना
Q.किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भारत में ‘रील्स’ (REELS) नामक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया
A) इंस्टाग्राम
B) ट्वीटर
C) फेसबुक
D) व्हाट्सऐप
Q.किस भारतीय विनिर्माण कंपनी ने 9 जुलाई, 2020 को दुनिया की पहली रीयूजेबल पीपीई किट लॉन्च की
A) लॉयल टेक्सटाइल मिल्स
B) बंदगण टेक्सटाइल
C) स्वस्तिक टेक्सटाइल
D) इनमे से कोई नहीं
Today Quiz
Q. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत कौन से स्थान पर है
A) 147th
B) 142th
C) 136th
D) 137th