Q.IUCN की रेड लिस्ट में ‘लुप्तप्राय’ श्रेणी में सूचीबद्ध फिशिंग कैट के लिये भीतरकनिका नेशनल पार्क में दो वर्षीय संरक्षण परियोजना की शुरूआत की, यह कहा है
A) उड़ीसा
B)नागालैंड
C)त्रिपुरा
D) मणिपुर
Q. सरकार ने किस योजना के सभी शिशु ऋण खातों पर 12 माह की अवधि के लिये 2% की ‘ब्याज सब्सिडी योजना’ को मंज़ूरी प्रदान की है।
A) प्रधानमंत्री जनधन योजना
B) आयुष्मान भारत योजना
C) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ (PMMY)
D) इनमें से कोई नहीं
Q.‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ (IMF) द्वारा वर्ष 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में कितना % तक की गिरावट आने का अनुमान लगाया है
A) 4%
B) 5%
C) 2.3%
D) 4.5%
Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है। यह किस राज्य में स्थित है
A) उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) राजस्थान
Q.केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आभासी मंच के माध्यम से किस राज्य/UT में दो अहम सेतु क्रमशः देविका और पुनेजा का शुभारम्भ किया है।
A) जम्मू कश्मीर
B) पांडुचेरी
C) मेघालय
D) उड़ीसा
Q. किस राज्य के राज्य पंचायती राज विभाग ने ई-पंचायत पुरस्कार-2020 का प्रथम पुरस्कार जीता।
A) कर्नाटक
B)महाराष्ट्र
C) उड़ीसा
D) हिमाचल प्रदेश
Q.महाराष्ट्र सरकार ने प्रसिद्ध हस्ती गुलाबबाई संगमनेरकर को विठाबाई नारायणगावकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने की घोषणा की है।, यह अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है
A)शिक्षा
B)लोक कला
C)सामाजिक कार्य
D)फिल्म जगत
Q.भारतीय टीम के जिस पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी को आगामी घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है-
A)वसीम जाफर
B)रोहित शर्मा
C)अजिंक्य रहाणे
D)विराट कोहली
Q.वह देश जिसने हाल ही में अपने बाइडू नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) के लिए अंतिम उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया-
A) चीन
B)जापान
C) भारत
D)रूस
Today Quiz
Q. बीते दिनों आरबीआई द्वारा रेपो रेट की कटौती के बाद वर्तमान रेपो रेट क्या है
A) 4.0%
B) 3.75%
C) 3.50%
D) इनमे से कोई नहीं