Q.किस राज्य सरकार ने राज्य में बुनकर समुदाय के लिए एक योजना शुरू की है, इस योजना का नाम ‘नेकर सम्मान योजना’ है
A) केरल
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D)कर्नाटक
Q.किस देश ने औपचारिक रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अपनी सदस्यता वापस लेने के लिये संयुक्त राष्ट्र को अधिसूचित किया है
A) रूस
B) जापान
C)भारत
D)अमेरिका
Q.निम्न में से किसने रेलवे बोर्ड में महानिदेशक (रेलवे स्वास्थ्य सेवा) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
A) अश्विन पांडये
B) डॉ. बिष्णु प्रसाद नंदा
C) सुशील शर्मा
D) दिवाकर जैन
Q.दुनिया के दूसरे सबसे बड़े टियर IV डेटा सेंटर ‘NM1’ का उद्घाटन किस शहर में किया गया
A) कोलकाता
B)जयपुर
C) बेंगलुरु
D)मुंबई
Q. किस भारतीय मूल के व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) R. वेंकटश्वर
B) V.K. कौशिक
C) इंजेती श्रीनिवास
D) श्रवण सिंह
Q.यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) ने किस को ग्रुप का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया
A) जयंत कृष्णा
B) V.K. कौशिक
C) इंजेती श्रीनिवास
D) श्रवण सिंह
Q. विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाता है-
A) 6 जुलाई
B) 7 जुलाई
C) 8 जुलाई
D) 9 जुलाई
Q. वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में भारत को किस स्थान पर रखा गया है-
A) 34th
B) 35th
C) 36th
D) 37th
Q. किस ने नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए 400 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया ताकि गंगा नदी के कायाकल्प के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और प्रदूषित रहित किया जा सके
A) एशियाई विकास बैंक
B) विश्व बैंक
C) नाबार्ड बैंक
D) स्विस बैंक
Q.बॉलीवुड के फिल्म निर्माता और निर्देशक ___ का हाल ही में निधन हो गया है?
A) हरीश शाह
B) कुंदन गोचर
C) बिंदु सिंह
D)अनिल चारण
Q.भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से All India Radio ने हाल ही में जिस भाषा में पहले समाचार कार्यक्रम का प्रसारण किया-
A) तमिल
B)मलयालम
C) उर्दू
D) संस्कृत
Q.किस ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में राज्य के युवकों को 75% प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी
A) उत्तराखंड
B) केरल
C)महाराष्ट्र
D) हरियाणा
Today Quiz
Q.बीते दिनों किस देश की वायु सेना ने x37b नामक रहस्यमई अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया था
A) यूएसए
B) चीन
C) भारत
D) जापान