Categories: current affairs

9 october 2022 daily current affairs pdf

Q: हाल ही में भारत, ‘हाई एम्बिशन कोएलिशन फॉर नेचर एंड पीपल’ (HAC) में शामिल हुआ है। HAC में शामिल होने वाला भारत कौनसा ब्रिक्स देश बन गया?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Q: कौनसा संगठन 08 अक्तूबर, 2024 को अपना 89वाँ स्थापना दिवस मना रही है।
A) भारतीय थल सेना
B)भारतीय वायु सेना
C) भारतीय सेना
D) बीएसएफ

Q: केंद्र सरकार ने हाल ही किस संबंध में ‘गुड समैरिटन’ स्कीम की शुरुआत की है,
A) दुर्घटनाग्रस्त लोगो की सहायता हेतु
B) प्राकृतिक आपदा प्रबंधन हेतु
C) गरीबो की आर्थिक सहायता हेतु
D) इनमे से कोई नहीं

 

Q: “स्वामित्व” (SVAMITVA) योजना किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लागू की गई है?
A) पंचायती राज मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) गृह मंत्रालय

Q: किस ने आयुध निदेशालय (समन्वय और सेवाएं) के पहले महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
A) ईआर शेख
B) AR बनर्जी
C) अमीन शेख
D) अरविन्द सिह

Q: मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव को “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के उनके प्रयासों के लिए 2024 किस क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है
A) शांति
B) भौतिकी
C) वानिकी
D) साहित्य

Q: महात्मा गांधी पर प्रकाशित “अर्थशास्त्री गांधी: द रूट्स एंड द रिलेवेंस ऑफ द पॉलिटिकल इकोनॉमी ऑफ द महात्मा” नामक नई पुस्तक के लेखक कौन है
A) झूंपा लाहिरी
B) चेतन भगत
C)अमिता बहत
D)जैतीर्थ राव

Q:: आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-23 की पहली तिमाही में रीयल जीडीपी ग्रोथ कितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है?
A) 10.5 प्रतिशत
B) 12.4 प्रतिशत
C)17.2 प्रतिशत
D)13.6 प्रतिशत

Q: हाल ही में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Literature 2024) किसे प्रदान किया गया है?
A)निर्मल वर्मा
B) अब्दुलराजक गुरनाह
C) टोबियास वोल्फ
D) तारा नाथ शर्मा

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तराखंड में एक कार्यक्रम में कितने प्रेशर स्विंग एब्ज़ोर्पशन ऑक्सीजन प्लांट्स राष्ट्र को समर्पित किये है?
A)12
B)24
C)35
D)47

Q: विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित प्रथम मलेरिया टीके का नाम क्या है?
(a) एमटीएस, एम या मॉस्क्विटिक्स
(b) आरटीएस, एस, या मॉस्क्विरिक्स
(c) सीटीएस, एस, या मॉस्क्विरिक्स
(d) आरटीएस, एस, या मॉस्क्विटिक्स

Q: किस राज्य की जीआई टैग वाली मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन को निर्यात की गयी है?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम

Q:: फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
A)7.2 प्रतिशत
B) 8.7 प्रतिशत
C)6.7 प्रतिशत
D) 9.5 प्रतिशत

Q: नवगठित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड का मुख्यालय कहां होगा?
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) एनसीआर

Q:: विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान निम्न में से कौन बन गयीं हैं?
A) बबीता फोगाट
B) पूजा ढांडा
C) गीता फोगाट
D)अंशु मलिक

TODAY QUIZ
Q: कोविड-19 के खिलाफ सभी गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु किसने “मातृकवचम अभियान” शुरू किया था
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)राजस्थान
D) केरल

Download PDF With ANswer

This post was last modified on February 15, 2024 8:10 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

23-24 october 2024 daily current affairs

वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…

3 months ago

20-21 october 2024 daily current affairs

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…

4 months ago

18 OCTOBER 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS

हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…

4 months ago

17 october 2024 daily current affairs

हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…

4 months ago

16 October 2024 daily current affairs

अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…

4 months ago

14-15 october 2024 daily current affairs

ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…

4 months ago

This website uses cookies.

Read More