9 June 2020 करंट अफेयर्स, Daily Current Affairs, Hindi Current gk, Today News,Aaj ki News, today news

Q. किस राज्य ने पेट्रापोल एकीकृत चेकपोस्ट के माध्यम से पड़ोसी बांग्लादेश के साथ पुनः द्विपक्षीय व्यापार शुरू करने की घोषणा की ?
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार

Q.हाल ही विश्व पर्यावरण दिवस (WED) के अवसर पर पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अगले पाँच वर्षों में देश भर में 200 शहरी वन विकसित करने के लिये किसी योजना को शुरू किया है
A) नगर वन योजना
B) वन रोपण अभियान
C) शहर उन्मूलन योजना
D) हमारा शहर

Q.भारत के प्रसिद्ध गीतकार और प्रख्यात लेखक जो रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं।
A) लता मंगेशकर
B) श्रेया घोषाल
C) जावेद अख्तर
D) नीति मोहन

Q. किस सरकार ने राज्य में पुलिस कर्मियों के मानसिक तनाव और डिप्रेशन को कम करने के लिये ‘स्पंदन’ नाम से एक अभियान की शुरुआत की है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) छत्तीसगढ़

Q. किस राज्य सरकार ने देश का पहला ऑनलाइन कचरा विनिमय प्रोग्राम शुरू किया।
A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) तमिलनाडु
D) आंध्र प्रदेश
Q. हाल ही में किस तारीख को विश्व महासागर दिवस मनाया जा रहा है,
A)5 जून
B) 6 जून
C)7 जून
D) 8 जून

Q.दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त और मणिपुर, मिजोरम और झारखंड राज्यों के पूर्व राज्यपाल रहे व्यक्ति जिनका हाल ही निधन हो गया है
A) सुरेश पटेल
B) आशीष चौहान
C) जितेंद्र गोयल
D)वेद मारवाह
Q.राहुल श्रीवास्तव को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) म्यानमार
B) भूटान
C) श्रीलंका
D) रोमानिया

Q.मोनिका कपिल मोहता को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है
A) स्विट्जरलैंड
B) भूटान
C) श्रीलंका
D) रोमानिया

Q. तमिलनाडु की 13 वर्षीय लड़की, जिसको संयुक्त राष्ट्र के विकास और शांति संघ (UNADAP) द्वारा ‘गुडविल एम्बेसडर फॉर द पुअर’ के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) सुमन राव
B) एम नेत्रा
C) कौशल राठी
D) कीर्ति खन्ना

Today Quiz
Q. बीते दिनों भारत ने किस देश के साथ ‘MINEX-2019’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D)अमेरिका

Download PDF With Answer

Leave a Reply