Categories: current affairs

9-10 DEC 2021 Daily Current Affairs PDF

Q: SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार, कोनसी भारतीय कंपनी 2020 में संयुक्त हथियारों की बिक्री के मामले में दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल हैं।
A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
B) इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज़
C)‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ (BEL)
D) उपरोक्त तीनो

Q: किसने इस वर्ष वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का लगातार दूसरी बार सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया।
A) नासा
B)इसरो
C)स्पेसएक्स
D) डीआरडीओ

Q: नीचे दिए गए कथनो मे से सही कथन चुनिए
A) असमिया कवि नीलमणि फूकन जूनियर ने 56वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया
B) कोंकणी उपन्यासकार दामोदर मौजो ने 57वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है।
C) फूकन ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले तीसरे असमिया लेखक हैं।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: प्रतिवर्ष किस दिन को ‘दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन’ (सार्क) के चार्टर को अपनाने के उपलक्ष्य में ‘सार्क चार्टर दिवस’ का आयोजन किया जाता है।
A) 6 दिसंबर
B) 7 दिसंबर
C) 8 दिसंबर
D) 9 दिसंबर

Q: देश के पहले ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ जिनकी हाल ही में तमिलनाडु के कुन्नूर में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।
A) मुकुंद नरवाने
B) जनरल बिपिन रावत
C) जनरल मुकुल रोहतगी
D) इनमें से कोई नहीं

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कब तक के लिए “प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G)” योजना के विस्तार को मंजूरी दी
A) मार्च 2024
B) मार्च 2024
C) मार्च 2025
D) मार्च 2026

Q: युतु -2 किस देश का चंद्र रोवर है जिसे चांग’ई 4 मिशन में चंद्रमा पर लॉन्च किया गया था।
A) भारत
B) चीन
C) जापान
D) चीनी

Q: निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में भारत का पहला स्टैंडअलोन मेटल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है?
A)केनरा बैंक
B)आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
C)बैंक ऑफ़ बड़ोदा
D)यस बैंक

Q: निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति, अडामा बैरो ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल जीता है?
A)ब्राज़ील
B)इंडोनेशिया
C)मालदीव
D)गाम्बिया

Q:: इनमे से किस कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता को फिक्की का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A)कोटक
B)हिंदुस्तान यूनिलीवर
C)नेस्ले
D)अडाणी ग्रुप

Q: अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट का सामान निर्यात के मामले में वर्ष 2020 में भारत कौन से स्थान पर पहुच गया है?
A)पहले
B)तीसरे
C)चौथे
D)पांचवे

Q:: निम्न में से किस आयोग ने “शी इज ए चेंजमेकर” कार्यक्रम शुरू किया है?
A)निति आयोग
B)शिक्षा आयोग
C)योजना आयोग
D)राष्ट्रीय महिला आयोग

Q:: भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक शारदा मेनन का हाल ही में निधन हो गया है, उन्हें किस पुरस्कार से सम्मानित गया है?
A)पद्म श्री
B)पद्म विभूषण
C)भारत रत्न
D)पद्म भूषण

Q:: अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International Anti Corruption Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 12 मार्च
B) 10 जनवरी
C) 9 दिसंबर
D) 15 अगस्त

Q:: बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह निम्न में से किसे वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है?
A) रोहित शर्मा
B) अजिंक्य रहाणे
C) ऋषभ पंत
D) केदार जाधव

Q:: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड और किस राज्य में परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) तमिलनाडु
B) असम
C) बिहार
D) झारखंड

Today Quiz
Q: टोक्यो पैरा ओलंपिक 2020 में भारत पदक तालिका में कौन से स्थान पर रहा था
A) 13वें
B) 19वें
C) 21वें
D) 24वें

dOWNLOAD pdf wITH aNSWER

This post was last modified on February 15, 2024 7:36 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

17 may 2024 daily current affairs

हाल ही में OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया, इसे अब तक का सबसे…

2 days ago

16 May 2024 Daily Current Affairs

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि वह इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में ट्रेडिंग कम क्लियरिंग…

3 days ago

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

4 days ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

5 days ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

1 week ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

1 week ago

This website uses cookies.

Read More