Q.ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम परीक्षण रेंज में हाइपरसोनिक तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण करने के पश्चात् अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ऐसा करना वाला कौनसा देश बन गया है।
A) चौथा
B) पांचवा
C) छटवां
D) सातवां
Q. किस दिन को पहली बार विश्व भर में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई (अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस) का आयोजन किया गया।
A)7 सितम्बर
B) 8 सितंबर
C)9 सितंबर
D) 10 सितंबर
Q.दिग्गज फिल्म निर्माता जॉनी बक्शी (Johnny Bakshi) का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। निम्न में से कौनसी इनके द्वारा निर्मित फ़िल्म है ?
A) रावण (1984),
B)फिर तेरी कहानी याद आई (1993)
C) मंज़िलें और भी हैं (1974)
D) उपरोक्त सभी
Q.फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने किस को वर्ष 2020-22 के लिए अपना 35 वां अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है।
A) अनुज शर्मा
B) विंकेश गुलाटी
C) चेतन कुमार
D) सुनील सोलंकी
Q.वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपना नाम बदलकर कर क्या किए जाने की घोषणा की है,
A) वोड़ाई
B) VOIA
C) Vi
D) IVO
Q.केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के जिस जिले को राज्य का पूरी तरह डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला पहला जिला घोषित किया है
A) विरुधुनगर
B) कीर्तिनगर
C) मदाऊ
D) कुरलागुड़ा
Q.”संविधान की प्रस्तावना के मूल ढांचे को बदला नहीं जा सकता है” सिद्धांत दिलाने वाले व्यक्ति जीनका हाल ही में 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
A) संत केशवानंद भारती
B) वकील राजेश्वरी दूसे
C) अनुराग कमलनाथ
D) इनमे से कोई नहीं
Q.टाइम्स के द्वारा जारी टेलीविजन इंडस्ट्री की मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में किस एक्ट्रेस को पहला स्थान मिला है?
A)जैनिफर विंगेट
B)एरिका फर्नांडिस
C)हिना खान
D)कमोलिका
Q.निम्न में से किस क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने क्रिकेट के टेस्ट वनडे और टी-20 तीनों प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की है?
A)पाकिस्तान क्रिकेट टीम
B)ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
C)इंग्लैंड क्रिकेट टीम
D)न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Q. भारत के किस राज्य के सरकार ने हाल ही में रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
A)केरल सरकार
B)महाराष्ट्र सरकार
C)दिल्ली सरकार
D)आंध्र प्रदेश सरकार
Today Quiz
Q. फ्यूचर ब्रांडस इंडेक्स 2020 में भारत के किस ब्रांड को दूसरे सबसे सस्ते ब्रांड के रूप में रैंकिंग मिली है
A) टाटा
B) रिलायंस
C)लेलैंड
D) एयरटेल