Q. सरकार ने ‘देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य’ को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ (National Park) के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया, जोकि स्थित है
A) मणिपुर
B) असम
C) मेघालय
D) बिहार
Q. किस के मुख्यमंत्री ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल की शुरुआत की।
A) महाराष्ट्र
B) असम
C) मेघालय
D) बिहार
Q. हाल ही में 2012 से चल रहे ‘एनरिका लेक्सी विवाद’ का अंतिम फैसला सुना दिया गया है, यह विवाद किनके बीच था
A) भारतीय नौसेना और इटली नौसेना
B) भारतीय नौसेना और जापान नौसेना
C) भारतीय नौसेना और चीन नौसेना
D) भारतीय नौसेना और नेपाल नौसेना
Q. हाल ही प्रकाशित इंडिया टीबी रिपोर्ट, 2020 के अनुसार –
A) वर्ष 2018 की तुलना में टीबी मरीज़ों संख्या 2019 में 14% की वृद्धि हुईं
B) टीबी से होने वाली मौतों की संख्या में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है
C) तपेदिक नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन गुजरात का है
D) उपरोक्त सभी है
Q.भारतीय रेलवे द्वारा पूरे रेल नेटवर्क को वर्ष 2024 तक पूरी तरह से विद्युत से संचालित करने तथा………. तक नेट-शून्य उत्सर्जन नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
A) 2035
B) 2027
C) 2029
D) 2030
Q. तमिलनाडु के जी. आकाश (G Akash) देश के कोनसे नंबर के शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।
A) 66वें
B) 76वे
C) 79वें
D) 82वें
Q.किस राज्य सरकार ने राज्य में बुनकर समुदाय के लिए एक योजना शुरू की है, इस योजना का नाम ‘नेकर सम्मान योजना’ है
A) केरल
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D)महाराष्ट्र
Q.किस देश में भारत द्वारा निर्मित ‘श्री सप्तमी गुरुकुल संस्कृत विद्यालय’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया गया
A) श्रीलंका
B)म्यांमार
C) नेपाल
D)भूटान
Q.किस ने शैक्षिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारत के साथ 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये
A) अफगानिस्तान
B)म्यांमार
C) नेपाल
D)भूटान
Q.हर साल किस दिन को दुनिया भर वर्ल्ड चॉकलेट डे या इंटरनेशनल चॉकलेट डे मनाया जाता है।
A) 5 जुलाई
B) 6 जुलाई
C)7 जुलाई
D) 8 जुलाई
Q.हाल ही में किसने ने F1 ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स खिताब 2020 जीता है
A) वाल्टेरी बोटास
B) लुईस हैमिल्टन
C) मैक्स वरस्टैप्पेन
D) इनमें से कोई नहीं
Q. किस देश ने अंतरिक्ष में “Ofek 16” स्पाई सेटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया
A) इजराइल
B)रूस
C)चीन
D) अमेरिका
Q.भारतीय रेलवे द्वारा किस के सहयोग से मध्य प्रदेश के बीना में 1.7 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है।
A) HEAL
B) BHEL
C) SAIL
D) GAIL
Today Quiz
Q. 2024 में होने वाले फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी किस देश के पास है
A) चीन
B)जापान
C)भारत
D)रूस