Categories: current affairs

11 मई 2020 करंट अफेयर्स, Daily Current Affairs, Hindi Current gk, Today News,Aaj ki News, May Current

Q.विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूएन पोस्टल एजेंसी ने किसके उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर मई 2020 में स्मारक डाक टिकट जारी किया?
(a) रिंडरपेस्ट
(b) रूबेला
(c) लिम्फैटिक फाइलेरियासिस
(d) चेचक

Q.भारत सरकार ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हाल ही में एक नया रास्ता ‘लिपूलेख-धाराचूला मार्ग’ की शुरुआत की है. यह मार्ग निम्न में से किस भारतीय राज्य में है?
A) सिक्किम
B) उत्तराखंड
C) अरुणाचल प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही सुपरमून को ‘फ्लावर मून’ की संज्ञा क्यों दी गई थी?
(a) चंद्रमा का रंग लाल होने के कारण
(b) चंद्रमा की आकृति फूल जैसा होने के कारण
(c) वर्ष का अंतिम सुपरमून होने के कारण
(d) पौधों में प्रजनन बढ़ने के कारण

Q.केंद्र सरकार ने ‘प्लेसिड’ परीक्षण (PLACID) की अनुमति दी है। प्लेसिड परीक्षण में किस उपचार के परीक्षण की अनुमति दी गई?
(a) टीका के द्वारा उपचार
(b) एंटी वायरल दवाइयां
(c) कॉन्वालेसेंट प्लाज्मा
(d) आयुर्वेद औषधियों का परीक्षण

Q. रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती हाल ही में मनाई गयी है. के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है
A)ये नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे.
B)उनकी रचना ‘गीतांजली ’ के लिये उन्हे नोबेल पुरस्कार मिला था.
C)बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान ‘आमार सोनार बाँग्ला’ इन्ही की रचना है
D) उपरोक्त सभी सही है .

Q.हाल में किस संदर्भ में ‘कठोर दायित्व’ बनाम ‘पूर्ण दायित्व’ का मुद्दा मीडिया में दिखाई दिया?
(a) चीन से कोरोनावायरस की उत्पति
(b) अफगानिस्तान में आतंकवादी हमला
(c) ब्रेक्जिट
(d) विशाखापट्टनम गैस रिसाव

Q.विशाखापट्टनम में एलजी पॉलीमर्स गैर रिसाव मामले की जांच के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया?
(a) न्यायमूर्ति बी. शेषासयाना रेड्डी
(b) न्यायमूर्ति वी. सूरी अप्पा राव
(c) न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी
(d) न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी

Q.पांडंदा कुटप्पा किस खेल से संबंधित है जिनका हाल ही में निधन हो गया?
A) हॉकी
B) फुटबॉल
C) कब्बडी
D) खो-खो

Q.संयुक्त राज्य अमेरिका ने सऊदी अरब से अपनी ‘पैट्रियट मिसाइलो’ को वापस ले लिया है। इस मिसाइल की क्या खासीयत है?
(a) यह शत्रु देश की मिसाइल को मार गिरा सकती है।
(b) यह लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है
(c) उपरोक्त दोनों सही है
(d) यह मिसाइल पानी के भीतर से हमला कर सकती है।

Q.पान मसाला में किस रसायन की मात्रा पाए जाने के कारण झारखंड सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाने का हाल ही में निर्णय लिया है?
A) Lead Monoxide
B) Magnesium Carbonate
C) Ammonium Nitrate
D) Potassium Sulfate

Today Quiz
Q. मार्च में जारी फ्रीडम इन द वर्ल्ड रिपोर्ट 2020 मे भारत कौन से स्थान पर है
A) 65th
B) 23th
C) 96th
D) 83th

 

download pdf with answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:39 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

23-24 october 2024 daily current affairs

वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…

3 months ago

20-21 october 2024 daily current affairs

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…

4 months ago

18 OCTOBER 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS

हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…

4 months ago

17 october 2024 daily current affairs

हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…

4 months ago

16 October 2024 daily current affairs

अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…

4 months ago

14-15 october 2024 daily current affairs

ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…

4 months ago

This website uses cookies.

Read More