Categories: current affairs

7th October 2020 Daily Hindi Current Affairs PDF Download

Q.क्वाड देशों (अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत) के विदेश मंत्रियों की बैठक किस शहर में आयोजित कि गई
A) सिंगापूर
B) बीजिंग
C) लंदन
D) टोक्यो

Q.किस ने 5 अक्तूबर 2020 को स्वच्छ राष्ट्रीय राजधानी के लिये ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ नाम से एक वायु-प्रदूषण विरोधी अभियान शुरू किया है।
A) राजस्थान सरकार
B) दिल्ली सरकार
C) बिहार सरकार
D) गुजरात सरकार

Q.हाल ही किसको भौतिक शास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार, 2020 के लिए चुना गया है
A) एंड्रिया एम. घेज़
B) रोजर पेनरोज़
C) रेनहार्ड गेनजेल
D) उपरोक्त तीनो को

Q. हाल ही में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) ने भारत के सबसे तेज़ AI सुपर कंप्यूटर को कमीशन किया, जिसका नाम है ?
A) परम सिद्धि (PARAM Sidhi)
B) रफ़्तार (Raftar)
C) पूर्ण सिद्धि (puran sidhi)
D) इनमे से कोई नहीं

Q.ओडिशा के तट में व्हीलर द्वीप समूह से रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ने स्मार्ट टॉरपीडो का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, इसका निर्माण किसने किया है
A) इसरो
B) नासा
C)डीआरडीओ
D) सप्सेस

Q.4 से 10 अक्टूबर 2020 को किस रुप में मनाया जा रहा है, जिसका थीम ‘उपग्रह जीवन को बेहतर बनाते हैं’
A) विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह
B) विश्व उपग्रह सप्ताह
C) विश्व ओजोन दिवस
D) इनमे से कोई नहीं

Q.शहरी कार्य मंत्रालय ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ऑनलाइन लाने के लिए किस के साथ समझौता किया है
A) जोमेटो
B) स्वीगी (Swiggy)
C) अमेज़ॉन
D) फिल्पकार्ट

 

Q.कौनसा एयरपोर्ट पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का पहला हवाई अड्डा बन गया है।
A) जयपुर हवाईअड्डा
B) हैदराबाद हवाईअड्डा
C) पुडुचेरी हवाई अड्डा
D) दिल्ली हवाईअड्डा

Q. लाल चेरी मिर्च, जिसे स्थानीय रूप से “Dalle Khursani” (डले खुर्सीनी) के नाम से जाना जाता है, को कहा के लिए भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया है।
A) हरियाणा
B) असम
C) गुजरात
D) बिहार

Q.7 अक्टूबर को दिनेश कुमार खारा किस बैंक के नए चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया है ?
A)एचडीएफसी बैंक
B)एसबीआई
C)पीएनबी
D)यस बैंक

Q.रत के सबसे बड़े पोर्ट डिवेलपर कृष्णपट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड को किसने 12 हजार करोड़ रुपए में खरीद लिया लिया है?
A)रिलायंस इंडस्ट्रीज
B)टीसीएस
C)अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड
D)कोल इंडिया’

Q.रिलायंस लाइफ साइंसेज ने करीब कितने घंटे में कोविड-19 की जांच का रिजल्ट देने वाली आरटी-पीसीआर किट विकसित की है?
A)1 घंटे
B)2 घंटे
C)4 घंटे
D)5 घंटे

Q. श्री पीयूष गोयल ने किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया है?
A)मुग़लसराए रेलवे स्टेशन
B)नौगढ़ रेलवे स्टेशन
C)मधुबनी रेलवे स्टेशन
D)कोटा रेलवे स्टेशन

Today Quiz
Q. पिछले महीने भारत ने किस देश के साथ इंद्र नौसैनिक अभ्यास का सफलतापूर्वक आयोजन किया
A)जापान
B) अमेरिका
C) रूस
D) फ्रांस

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:49 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

21 hours ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

2 days ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

5 days ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

7 days ago

7-8 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में ‘हिदाया’ नामक एक भीषण चक्रवाती तूफान हिंद महासागर से प्रारंभ होकर तंज़ानिया के दार एस सलाम के समुद्री…

1 week ago

3-4 May 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपन एआई मॉडल के हिस्से के रूप में Phi-3-Mini का अनावरण किया, जिसे सक्षम…

2 weeks ago

This website uses cookies.

Read More