7 may 2022 daily current affairs pdf

Q: परिसीमन आयोग ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिये परिसीमन जारी आदेश अनुसार –
A) 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 43 जम्मू क्षेत्र के लिये होंगे
B) 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 47 कश्मीर क्षेत्र के लिये होंगे
C) अनुच्छेद 82 के तहत संसद प्रत्येक जनगणना के बाद एक परिसीमन अधिनियम लागू करती है
D) सभी सही है

Q: किस ने भारत की पहली ‘आदिवासी स्वास्थ्य वेधशाला की स्थापना के लिए क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) ओडीशा
Q: हाल ही में किस ने “ऑपरेशन सतर्क (Operation Satark)” शुरू किया है
A) सीआईएसएफ
C) सीआरपीएफ
C) आइटीबीपी
D) आरपीएफ

 

Q:: हर वर्ष में मई के पहले शुक्रवार को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है?
A)राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
B)राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
C)राष्ट्रीय श्रमिक दिवस
D)राष्ट्रीय योग दिवस

Q: किस देश ने हाल ही में अंतरिक्ष में आठ सुदूर संवेदी जांच उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षों में स्थापित किया है?
A)भारत
B)चीन
C)नेपाल
D)रूस

Q: निम्नलिखित में से किस ने भारत के पहले ग्लोबल हाइड्रोजन फ्यूल इलेक्ट्रिक वेसल्स का निर्माण की घोषणा की ?
A) चेन्नई शिपयार्ड लिमिटेड
B) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
C) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं

Q: भारत का अपनी तरह का पहला फ्लो केमिस्ट्री टेक्नोलॉजी हब किस शहर में स्थापित किया गया?
A) नई दिल्ली
B)पुणे
C) ग्वालियर
D) हैदराबाद

Q: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) ने अंतरिक्ष विभाग में तकनीकी कर्मचारियों को अपस्किल करने के लिए किस के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
A) नासा
B)डीआरडीओ
C) स्पेसएक्स
D) इसरो

Q:: कौनसा बैंक क्रेडिट डिलीवरी में सुधार के लिए रिजर्व बैंक इंडिया (RBI) की एक पहल, अकाउंट एग्रीगेटर (AA) फ्रेमवर्क पर लाइव होने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक (PSB) बन गया है।
A) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
B) यूको बैंक
C)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)

Today Quiz
Q: भारत अमेरिका की 2+2 वार्ता का कौन सा संस्करण अप्रैल 2024 में संपन्न हुआ है
A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पांचवा

Download PDF With Answer

Leave a Reply