Categories: current affairs

7-8 MAY 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS PDF

Q: Mayflower 400 जो हाल ही खबरों मे रहा है क्या है?
A) दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जहाज
B) सबसे ऊंचा फ्लावर गार्डन
C) एक गश्ती जहाज
D) मिसाइल प्रणाली

Q: ऑक्टेबरफेस्ट (Oktoberfest) जो की हाल ही खबरों मे रहा था, क्या है ?
A) एक वार्षिक त्योहार
B) उल्कापिंड
C) एक गश्ती जहाज
D) मिसाइल प्रणाली

Q: हाल हीे कौन भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान के निदेशक चुने गए है
A) सूरज कुमार
B) अनिल गोचर
C) KR सुब्रमण्य
D) आरएम सुंदरम

Q: इंटरनेशनल नो डाइट डे (International No Diet Day) किस दिन को मनाया जाता है
A) 5 मई
B) 6 मई
C) 7 मई
D) 8 मई

Q: इकोनॉमिक अफेयर्स की कैबिनेट कमिटी ने हाल ही में किस बैंक के रणनीतिक विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी
A). बैंक ऑफ़ बड़ोदा
B). यस बैंक
C). केनरा बैंक
D) आईडीबीआई बैंक

Q: किस दिन को सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा अपना 61वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
A) 5 मई
B) 6 मई
C) 7 मई
D) 8 मई

Q: DDoS Attack, जो हाल ही खबरों मे रहा, क्या है?
A) साइबर अटैक
B) उल्कापिंड
C) एक गश्ती जहाज
D) मिसाइल प्रणाली

 

Q: डक-बिल्ड डायनासोर की एक नई प्रजाति, यामातोसॉरस इजानागी (Yamatosaurus izanagii) किस देश में खोजी गई है?
A) भारत
B) चीन
C) रूस
D) जापान

Q: किस भारतीय कंपनी ने भारत में रोल्स-रॉयस MT30 समुद्री इंजनों की पैकेजिंग, स्थापना, विपणन और सेवाओं के समर्थन को स्थापित करने के लिए रोल्स-रॉयस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
B) भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड
C) भारत अर्थ एंड मूवर्स
D) कोई नहीं
Q: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एमके स्टालिन (MK Stalin) को किस राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है
A) केरल
B) आंध्र प्रदेश
C) तेलंगाना
D) तमिलनाडु

Q: फिच सॉल्यूशन ने 2024-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था के जीडीपी वृद्धि दर कितना % रहने का अनुमान लगाया है.
A) 7%
B) 8%
C) 9%
D) 10%

Q: हाल ही भारत, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया ने पहली त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया, जिसमे भारत का नेतृत्व किस ने किया
A) एस जयशंकर
B) नरेंद्र मोदी
C) राजनाथ सिंह
D) निर्मला सीतारमण

Q: महात्मा गांधी के किस पूर्व निजी सचिव का हाल ही में निधन हो गया है?
A) वी कल्याणम
B) राहुल सचदेवा
C) अनिल गांधी
D) कमल महाजन

Q: कनाडा के ड्रग रेगुलेटर हेल्थ ने किस कंपनी के द्वारा बनायीं गयी बच्चों के लिए विश्व की पहली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है?
A) सीरम
B)फाइजर
C)जॉनसन एंड जॉनसन
D) भारत बायोटेक

Q: 7 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A. विश्व खेल दिवस
B. विश्व एथलेटिक्स दिवस
C. विश्व पृथ्वी दिवस
D. विश्व ओजोन परत दिवस

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत, यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और किस देश के बीच हुए प्रवास और आवागमन के लिये समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
A. स्कॉटलैंड
B. नार्दर्न आयरलैंड
C. वेल्स
D. इंग्लैंड

Today Quiz
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व यकृत ( लीवर) दिवस के रूप में मनाया जाता है
A)15 अप्रैल
B)17 अप्रैल
C)19 अप्रैल
D) 21 अप्रैल

dOWNLOAD pdf wITH aNSWER

This post was last modified on February 15, 2024 7:54 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

30 April 2024 Daily Current Affair

हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक उच्च शक्ति वाले लेज़र हथियार विकसित…

14 hours ago

27-28 April 2024 Daily Current Affairs

चीन का शेनझोउ-18 मिशन वैज्ञानिक अनुसंधान और अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करते…

3 days ago

25-26 April 2024 Daily Current Affairs PDF

हाल ही में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific & Industrial Research- CSIR) ने पृथ्वी दिवस समारोह के…

5 days ago

24 April 2024 Daily Current affairs

कुवैत में पहला हिंदी रेडियो प्रसारण शुरू, दोनों देशों के बीच संबंध होंगे और मजबूत…

7 days ago

22-23 april 2024 daily current affairs

इंटेल कॉर्पोरेशन ने संतोष विश्वनाथन को भारत के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त…

1 week ago

20-21 April 2024 Daily Current Affairs

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने 16 अप्रैल 2024 को घोषणा…

1 week ago

This website uses cookies.

Read More