Q. भारत सरकार ने उप सेना प्रमुख (रणनीति) के पद के निर्माण को मंजूरी दी।, किस को सेना के पहले उप-प्रमुख (रणनीति) के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) एडमिरल कर्मबीर सिंह
B) जनरल परमजीत सिंह
C) मुकुल रोहतक
D) इनमे से कोई नही
Q. हाल ही किस देश का हायाबुसा 2 यान रयुगु क्षुद्रग्रह से नमूने एकत्र करने के बाद पृथ्वी पर लौट आया।
A) जापान
B) अमेरिका
C) चीन
D) रूस
Q. वर्ष 2024-22 के लिए किसे फिक्की के अध्यक्ष के तौर पर नामित किया गया है?
A)संजीत मिश्रा
B)उदय शंकर
C)विजय भाटिया
D)संजू हिस्ट
Q.जीएसटी एक्ट 2017 की किस धारा के तहत लॉटरी, जूआ एवं बेटिंग को कर योग्य माना गया है?
A) धारा 2(52)
B) धारा 3(53)
C) धारा 4(54)
D) धारा 5(55)
Q. आर्सिबो प्रेक्षणशाला टेलीस्कोप, जो हाल में ढ़ह गया, कहां स्थित है?
A) हवाई
B) अटकामा
C) पुर्तो रिको
D) सिडनी
Q.भारत में प्रतिवर्ष किस दिन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 6 दिसंबर
B) 7 दिसंबर
C) 8 दिसंबर
D) 9 दिसंबर
Q.किस ने ऑनलाइन ऋण प्रक्रिया और ऋण प्रस्तावों की मंजूरी में सटीकता को बनाए रखने के लिए तकनीक-आधारित एक ऋण प्रबंधन समाधान ‘LenS-The Lending Solution’ लॉन्च किया है।
A) यूको बैंक
B) देना बैंक
C) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
D) स्टेट बैंक
Q. कौनसा देश चांद पर अपना राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है।
A) भारत
B) रूस
C) अमेरिका
D) चीन
Q.मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस शहर में बिजली वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने और उन्नत करने के लिए 190 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 1,400 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है
A) जयपुर
B) नई दिल्ली
C) मुंबई
D) बेंगलुरु
Q. आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।, किस देश के खिलाडी है
A) इंग्लैंड
B) भारत
C) ऑस्ट्रेलिया
D) न्यूजीलैंड
Q. हर साल किस दिन को दुनिया भर में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए विमानन के महत्व को चिन्हित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 6 दिसंबर
B) 7 दिसंबर
C) 8 दिसंबर
D) 9 दिसंबर
Q.राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व सीएस डीबी गुप्ता को किस राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है
A) बिहार
B) राजस्थान
C) केरल
D) गुजरात
Q. दिनेश्वर शर्मा, जिनका दिसंबर 2020 में निधन हो गया, किस केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासक थे?
A) लक्षद्वीप
B) अंडमान और निकोबार
C) चंडीगढ़
D) पुदुचेरी
Today Quiz
Q. स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था
A) राजस्थान
B) गुजरात
C) बिहार
D) हरियाणा