Q.केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने वर्चुअल रूप से पाँचवीं ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारत का नेतृत्व किया है बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की है
A) रूस
B) भारत
C)चीन
D)जापान
Q. हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरूपति ने किसके साथ मिलकर एक पोर्टेबल ऑप्टिकल कैविटी विकसित किया है।
A) भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान
B) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
C) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
D) इनमे से कोई नहीं
Q.राष्ट्र के योगदान में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष भारत में किस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 3 सितंबर
B) 4 सितंबर
C) 5 सितंबर
D)6 सितंबर
Q. किस देश के न्यायालय की घोषणा में हिंदू विधवाओं को अपने मृत पति की हर तरह की भूमि ( कृषि और गैर-कृषि भूमि) पर अधिकार होने की बात कही है
A) नेपाल
B)श्रीलंका
C) बांग्लादेश
D) भूटान
Q. गैर-सरकारी संगठन मोबाइल क्रेच द्वारा निर्मित और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा जारी यंग चाइल्ड आउटकम इंडेक्स 2020 के संदर्भ में सही कथन चुने
A) बाल पोषण में सबसे अच्छा प्रदर्शन केरल का है
B) बाल पोषण में सबसे खराब प्रदर्शन बिहार का रहा है
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) इनमे से कोई नहीं
NQ.निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने किस को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
A) शाहरुख खान
B)सलमान खान
C) अक्षय कुमार
D) आयुष्मान खुराना
Q. किस सरकार ने राज्य में हरियाली बनाए रखने करने और पंजाब में पर्यावरण संक्षरण के लिए “I Rakhwali” ऐप को लॉन्च की है।l
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)राजस्थान
D) पंजाब
Q. स्वयंसेवी और लोक-हितैषी कार्यक्रमों के माध्यम से दूसरों की मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल किस दिन को वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस मनाता है।
A) 3 सितंबर
B) 4 सितंबर
C) 5 सितंबर
D)6 सितंबर
Q.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रेलवे-सुरक्षा बल के किस जवान को जीवन और उत्तम रक्षा पदक से सम्मानित किया है?
A) श्री जगबीर सिंह(मरणोपरांत)
B)श्री शिवचरण सिंह, कांस्टेबल
C)श्री मुकेश कुमार मीणा
D) उपरोक्त सभी को
Q.ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे और न्यूजीलैंड के बाद किस देश के फुटबॉल फेडरेशन अब महिला-पुरुष टीमों को समान वेतन देने का नियम लागू किया है?
A)अमेरिका फुटबॉल फेडरेशन
B)अफ्रीका फुटबॉल फेडरेशन
C)ब्राज़ील फुटबॉल फेडरेशन
D)आयरलैंड फुटबॉल फेडरेशन
Q.हाल ही में जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में कौन सा खिलाडी पहले स्थान पर रहा है?
A)रोहित शर्मा
B)विराट कोहली
C)बाबर आजम
D)डेविड वार्नर
Q.करप्शन के गंभीर आरोपों के बाद जनरल असीम सलीम बाजवा ने किस पद से इस्तीफा दे दिया है?
A)पीएम के सलाहकार पद
B)रेलवे के चेयरमैन
C) बैंक ऑफ़ बड़ोदा के चेयरमैन
D)इनमे से कोई नहीं
Today Quiz
Q. बीते दिनो निम्न में से किसने मिनटमैन 3 नाम से एक मिसाइल परीक्षण किया था
A) रूस
B) जापान
C) यूएसए
D) भारत