Q.हाल ही में समाचारों में रहा ‘क्लैडोनोटस भास्करी’ (Cladonotus Bhaskari) है:
A)अमरुद की एक प्रजाति
B)ट्विग हॉपर की एक नई प्रजाति
C)शार्क की एक नई प्रजाति
D)धान की एक नई प्रजाति
Q. केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के तहत किस राज्य में ‘थेनज़ोल गोल्फ रिज़ॉर्ट परियोजना’ (Thenzawl Golf Resort Project) का उद्घाटन किया।
A) मिज़ोरम
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) राजस्थान
Q.काॅॅन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
A) महाराष्ट्र
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) राजस्थान
Q.नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, भारत सरकार की राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन संबंधी प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत खोले गए बैंक खातों की संख्या कितने के पार पहुँच गई है
A) 20 करोड़
B) 30 करोड़
C) 40 करोड़
D) 50 करोड़
Q.महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने स्वच्छ भारत क्रांति पुस्तक लॉन्च की, जिसके लेखक कौन है
A) अमित त्रिपाठी
B) परमेस्वरन अय्यर
C) सुजान सिंह
D) रवीश कुमार
Q. हाल ही किसने भारत के लिए ‘मोर टुगेदर’ अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की
A) याहू
B) गूगल
C)फेसबुक
D) ट्विटर
Q. हाल ही प्रकाशित “Vishesh: Code To Win” शीर्षक वाली पुस्तक को किसने लिखा है
A) निरुपमा यादव
B) परमेस्वरन अय्यर
C) सुजान सिंह
D) रवीश कुमार
Q.बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उम्र गलत बताने पर निम्न में से कितने साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?
A) पांच साल
B) सात साल
C) तीन साल
D) दो साल
Q.स्पेश एक्स के किस ड्रैगन कैप्सूल ने अगस्त 2020 में अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों को लेकर समुद्र में उतरने में सफलता प्राप्त की?
A) डिस्कवरी
B) टचडाउन
C) आर्टमिशन
D) एंडेवर
Q.राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने किस नाम से चैनल का शुभारंभ किया है?
A) सहकार इंडोट्यूब
B) सहकार कॉपट्यूब
C) सहकार हेल्पट्यूब
D) सहकार बैंकट्यूब
Q.भारत को अगरबत्ती उत्पादन में आत्म-निर्भर बनाने के लिए किसके द्वारा प्रस्तावित एक अद्वितीय रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दे गयी है?
A)निति आयोग
B)खादी और ग्रामोद्योग आयोग
C)निर्वाचन आयोग
D)सुप्रीमकोर्ट
Q.राजस्थान सरकार ने राजस्थान न्यायिक सेवा में अति पिछड़ा वर्ग को कितने प्रतिशत का आरक्षण देने के लिए मंजूरी दे दी है?
A)2 प्रतिशत
B)5 प्रतिशत
C)9 प्रतिशत
D)15 प्रतिशत
Today Quiz
Q. बीते दिनो शुरू ‘रीवा सोलर पार्क परियोजना” कि विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है
A) 350 मेगावाट
B) 650 मेगावाट
C) 750 मेगावाट
D) 850 मेगावाट