Q: हाल ही में चीन के वैज्ञानिकों ने किस नाम से एक नये यूरेनियम की खोज की है, जिसे अब तक का सबसे हल्का यूरेनियम माना जा रहा है।
A) यूरेनियम-215
B) यूरेनियम-216
C) यूरेनियम-217
D) यूरेनियम-214
Q: भारतीय सेना ने हाल ही किस राज्य में पहला ग्रीन सोलर एनर्जी हार्नेसिंग प्लांट शुरू किया।
A) सिक्किम
B) केरल
C) हरियाणा
D) बिहार
Q: किस देश के पूर्व खिलाड़ी और कोच, नुवान जोयसा को ICC भ्रष्टाचार-विरोधी संहिता को भंग करने का दोषी पाए जाने के बाद सभी क्रिकेट पर छह साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया
A) श्रीलंका
B) नूज़ीलैंड
C) भारत
D) ऑस्ट्रेलिया
Q: सशस्त्र बलों ने भारत में चिकित्सा प्रणाली को मजबूत करने और एंटी-कोविड -19 प्रयासों की सहायता के लिए कौनसा ऑपरेशन शुरू किया है
A) Co-JEET
B) Co-Vijay
C) Co-The End
D) Co-Raksak
Q: किसने हाल ही मे तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
A) आनंदीबेन पटेल
B) ममता बनर्जी
C) वसुंधरा राजे
D) कमला बेनीवाल
Q: हर साल 5 मई को निम्न मे से कौनसा दिवस मनाया जाता है.
A) इंटरनेशनल डे ऑफ़ द मिडवाइव्स
B) विश्व हाथ स्वच्छता दिवस
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
Q: हाल के एक अध्ययन के अनुसार, ध्रुवीय गति (polar motion) निम्न में से किसके कारण होती है?
(a) जलमंडल में परिवर्तन
(b) जलवायु परिवर्तन
(c) ठोस पृथ्वी में परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी
Q: हाल ही में समाचार में उल्लिखित “आयुष -64” क्या है?
(a) बेहतर स्वास्थ्य के लिए 64 दिशानिर्देश
(b) पॉलीहर्बल आयुर्वेदिक औषधि
(c) आयुष उपचार प्रोटोकॉल
(d) एलआईसी द्वारा एक स्वास्थ्य बीमा योजना
Q: 29 वें युद्धवीर फाउंडेशन मेमोरियल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. इविता फर्नांडीज
(b) सुचित्रा एला
(c) किरण मजूमदार-शॉ
(d) के.के. शैलजा
Q: ‘पुटोला नाच’, जो हाल ही में ख़बरों था, किस राज्य की पारंपरिक कठपुतली कला (string puppetry art) है?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) असम
Today Quiz
Q. WEF की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2024 मे भारत की रैंक क्या रही है
A) 130th
B) 140th
C) 150th
D) 160th