Q:हाल ही मे भारत के उमलिंग-ला दर्रे में दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड का अनावरण किया गया, कहाँ स्थित है
A) लद्दाख
B) जम्मू
C) कश्मीर
D) गंगटोक
Q: भारत में डिज़ाइन और निर्मित पहला विमानवाहक पोत जिसका हाल ही भारतीय नौसेना ने समुद्री परीक्षण किया है।
A) आईएनएस विक्रांत
B) आईएनएस शौर्य
C) आईएनएस चक्र
D) आईएनएस सिंधु
Q:आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्कूली शिक्षा के लिए ‘समग्र शिक्षा योजना’ को कितने वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दे दी?
A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छ:
Q: भारत के युवा पहलवान रवि कुमार दहिया ने ओलिंपिक में कुश्ती में कितने किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीत लिया
A) 55 किलोग्राम
B) 57 किलोग्राम
C) 58 किलोग्राम
D) 59 किलोग्राम
Q: हाल ही प्रकाशित “बालाकोट एयर स्ट्राइक: हाउ इंडिया एवेंज्ड पुलवामा” नामक एक नई पुस्तक के लेखक है?
A) मनन भट्ट
B) गणेश सिंधी
C) R. सुकुमार
D) दिनेश सोलंकी
Q: भारत और किस ने बांधों में सुधार के लिए $250 मिलियन की परियोजना पर हस्ताक्षर किए
A) विश्व बैंक
B) एशियाई विकास बैंक
C) नाबार्ड बैंक
D) कोई नहीं
Q: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने किस को हराकर 41 साल में अपना पहला ओलंपिक पदक ( कांस्य पदक) जीता।
A) जापान
B) रूस
C) चीन
D) जर्मनी
Q: पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित हिंदी एवं डोगरी भाषा की किस प्रसिद्ध लेखिका एवं कवयित्री का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
A) पद्मा सचदेव
B) अलका सरावगी
C) ममता कालिया
D) मृणाल पाण्डे
Q: हाल ही में किस देश के रत्नापुरा में दुनिया का सबसे विशाल और बेशकीमती नीलम (करीब 510 Kg) मिला है?
A) नेपाल
B) चीन
C) श्रीलंका
D)भारत
Q: निम्न में से किस कैबिनेट ने मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संवर्धन नीति को मंजूरी दे दी है?
A)यूपी कैबिनेट
B)केरल कैबिनेट
C)गुजरात कैबिनेट
D)दिल्ली कैबिनेट
Q: किस संस्थान ने वर्चुअल रियलिटी के लिए देश का पहला कंसोर्टियम ‘कंसोर्टियम फॉर वीआर/एआर/एमआर इंजीनियरिंग मिशन इन इंडिया’ (CAVE) लॉन्च किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी बॉम्बे
(d) आईआईटी कानपुर
Q: क्रू स्पेस ट्रांसपोर्टेशन-100 (CST-100) किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है?
(a) स्पेसएक्स
(b) ब्लू ओरिजिन
(c) बोइंग
(d) वर्जिन गैलेक्टिक
Q: ओडिशा के गोपालपुर के हेरिटेज कोस्टल पोर्ट पर पहुंचने वाला भारतीय नौसेना का पहला जहाज कौन सा है?
(a) आईएनएस खंजर
(b) आईएनएस तलवार
(c) आईएनएस त्रिकंद
(d) आईएनएस तबर
Today Quiz
Q. भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक का थीम सॉन्ग “लक्ष्य तेरा सामने है” किस ने संगीतबद्ध किया है ?
A) कैलाश खेर
B) नीति मोहन
C) सुनिधि चौहान
This post was last modified on February 15, 2024 7:35 pm