Categories: current affairs

6-7 Sept 2022 daily current affairs

Q: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में विश्व की शीर्ष 1,000 यूनिवर्सिटीज़ में भारत की कितनी यूनिवर्सिटीज़ शामिल हैं,
A) 20
B) 25
C) 30
D) 35

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वी.ओ. चिदंबरम पिल्लई’ को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, कौन थे?
A) पत्रकार
B) स्वतंत्रता सेनानी
C) अभिनेता
D) कोई नहीं

Q: ‘ब्राइट स्टार’ अभ्यास (Exercise Bright Star) किस देश में आयोजित एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है?
A) चीन
B) जापान
C) मिस्र
D) भारत

Q: प्लास्टिक के लिए सर्कुलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म प्लास्टिक पैक्ट लॉन्च करने वाला एशिया का पहला देश कौनसा है ।
A) भारत
B) चीन
C) रूस
D) नेपाल

Q: भारत के जाने-माने पत्रकारों में से एक जिन्होंने ‘ए रूड लाइफ’ नामक एक संस्मरण जारी किया हैं।
A) अनिल सिंघवी
B) ब्रजेश कुमार
C) वीर सांघवी
D) सौरभ कुमार

Q: टोक्यो पैरालिंपिक 2020 मे भारत 19 पदकों के साथ पदक तालिका मे कोनसे स्थान पर रहा?
A) 18वें
B) 20वें
C) 24वें
D) 26वें

Q: गुजरात सरकार ने अभी हाल ही में लगभग 01 हजार करोड़ रुपये की लागत की कौन सी योजना शुरु करने की योजना बनाई है?
A) जन कल्याण योजना
B) वतन प्रेम योजना
C) देश प्रेम योजना
D) वातसल्य योजन

Q: ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
A) बिहार
B) पंजाब
C)असम
D) झारखंड

Q: भारत की किस कंपनी ने प्रतिष्ठित “एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) 2024 बेस्ट अवार्ड” जीता है?
A)टाटा
B)रिलायंस इंडस्ट्रीज
C)पावरग्रिड
D)बीएसएनएल

Q: किस मंत्रालय में “आयुष आपके द्वार” अभियान की शुरूआत की है,जिसका उद्देश्य घरों में औषधीय पौधों को वितरित करना है?
A)सूचना और प्रसारण मंत्रालय
B)खेल मंत्रालय
C)सांस्कृतिक मंत्रालय
D)आयुष मंत्रालय

Q: भारत और किस देश ने “एयर-लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल” (ALUAV) के लिए एक प्रोजेक्ट एग्रीमेंट (PA) पर हस्ताक्षर किए है?
A)अमेरिका
B)रूस
C)चीन
D)ऑस्ट्रेलिया

Q:: भारत की नौसेनाओं और किस देश के बीच हुए द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘सिम्बेक्स’ का 28वां संस्करण संपन्न हुआ है?
A)इटली
B)जापान
C)चीन
D)सिंगापुर

Q: मंगल के उस चट्टान का क्या नाम है जिसे पर्सवेरेंस रोवर द्वारा नमूने एकत्र करने के लिए ड्रिल किया गया था?
(a) रोशेट
(b) ऐंडेवौर
(c) रोसेटा
(d) रिलाइट

Q: किस राज्य सरकार ने ‘आत्मनिर्भर कृषि योजना’ और ‘आत्मनिर्भर बगवानी योजना’ शुरू की है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

Today Quiz
Q. 2024 का टेम्पलटन पुरस्कार मिलने से किसने जीता है
A) डेविड इतनबरी
B) ग्रेटा थनबर्ग
C) जेन गुडाल
D) मार्कग्रेट एलवा

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:58 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

5 hours ago

7-8 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में ‘हिदाया’ नामक एक भीषण चक्रवाती तूफान हिंद महासागर से प्रारंभ होकर तंज़ानिया के दार एस सलाम के समुद्री…

1 day ago

3-4 May 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपन एआई मॉडल के हिस्से के रूप में Phi-3-Mini का अनावरण किया, जिसे सक्षम…

5 days ago

2 May 2024 Daily Current Affairs

वन और आदिवासी अधिकार कार्यकर्त्ता आलोक शुक्ला को उनके सफल अभियान के लिये प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 से सम्मानित…

1 week ago

1 may 2024 Daily Current Affair

हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक उच्च शक्ति वाले लेज़र हथियार विकसित…

1 week ago

27-28 April 2024 Daily Current Affairs

चीन का शेनझोउ-18 मिशन वैज्ञानिक अनुसंधान और अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करते…

2 weeks ago

This website uses cookies.

Read More