Categories: current affairs

5th Sept 2020 Daily Current Affairs PDF Download

Q.हाल ही में किस विधानसभा ने मानसून सत्र के समापन दिवस पर राज्य की ऐसी मूर्त विरासत की रक्षा, संरक्षण और पुनर्स्थापन के लिये एक विधेयक पारित किया है, जो कि वर्तमान में किसी भी राष्ट्रीय या राज्य कानून के तहत शामिल नहीं है।
A) बिहार
B) राजस्थान
C) असम
D) मणिपुर
Q.हाल ही में जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक- 2020 (Global Innovation Index-GII) के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A) भारत को 131देशो में 48वाँ स्थान प्राप्त हुआ है,
B) भारत पहली बार शीर्ष 50 देशों में शामिल हुआ है
C) पिछले साल भारत का स्थान 52वां था
D) सूचकांक में स्विट्ज़रलैंड को पहला स्थान मिला है
E) उपरोक्त सभी सही है

Q. भारतीय रक्षा मंत्री के रूस में एससीओ की बैठक में शामिल होने के दौरान भारत-रूस ने निम्न में से किस समझौते पर हस्ताक्षर किये
A) असाल्ट राइफल्स निर्माण पर
B) AK-203 राइफल के विनिर्माण हेतु
C) राफेल विमान निर्माण हेतु
D) इनमे से कोई नहीं

Q.हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस बार इसका विषय क्या था
A) ‘संयुक्त राज्य अमेरिका-भारत के सामने मौजूद नई चुनौतियाँ
B) इंडो -युएस सामरिक सहयोग
C) भारत-अमरीका गठबंधन
D) इनमे से कोई नहीं

Q.संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में चीनी सैन्य शक्ति पर एक वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की। इस रिपोर्ट के अनुसार, चीनी नौसेना अब दुनिया की कोनसी सबसे बड़ी नौसेना है।
A) पहली
B) दूसरी
C) तीसरी
D) चौथी

Q.भारतीय नौसेना और रूसी नौसेना के बीच द्विवार्षिक रूप से होने वाला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास “INDRA NAVY” का 11 वां संस्करण कहा आरंभ हो गया है।
A) बंगाल की खाड़ी
B) कॉज़िकोडी
C) मास्को
D) पोकरण

Q.केंद्र सरकार द्वारा राज कुमार श्रीवास्तव को किस देश (गणराज्य) में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) सिंगापूर
B) क्रोएशिया
C) किर्गिस्तान
D) कजाकिस्तान

Q. हाल ही किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने प्रतिष्ठित 48 वां एनुअल वर्ल्ड ओपन ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है।
A) पी इनियन
B) आनंद विश्वनाथन
C) हरीकृष्णा
D)संतोष गुजराथी

Q. RBI ने मुरली रामकृष्णन को 1 अक्टूबर, 2020 से तीन साल की अवधि के लिए किस बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
A) कर्नाटका बैंक
B)देना बैंक
C) यूको बैंक
D)साउथ इंडियन बैंक

Q. दिसंबर 2020 में “Let Us Dream” नामक एक नई पुस्तक को रिलीज करने की घोषणा की गई हैं।, जिसके लेखक कौन है
A) पोप फ्रांसिस
B) मार्क पेट्रिक
C) लुवेन हुक
D) चेतन भगत

Q.कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एस कृष्णन को किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
A) पंजाब और सिंध बैंक
B)देना बैंक
C) यूको बैंक
D)साउथ इंडियन बैंक

Q.भारत की अडानी ग्रीन कंपनी को क्षमता के मामले में विश्व की ऊर्जा कंपनी की रैंकिंग में कौन सा स्थान मिला है?
A)पहला
B)दूसरा
C)तीसरा
D)चौथा

Q.भारत के किस राज्य की पर्वतारोही अनीता कुंडू को प्रतिष्ठित तेनज़िंग नोर्गे नेशनल अवार्ड-19 के लिए चुना गया है?
A)केरल
B)पंजाब
C)हरियाणा
D)महाराष्ट्र

Q.पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कौन सा बल्लेबाज डेब्यू टी20 इंटरनैशनल में हाफसेंचुरी (Half Century) जड़ने वाले एकमात्र क्रिकेटर बन गया है?
A)बाबर आजम
B)हैदर अली
C)कामरान अकमल
D)आसिफ अहेमद

Today Quiz
Q. 26 जुलाई को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है
A)चिपको आंदोलन दिवस
B)कारगिल विजय दिवस
C) डाक दिवस महिला
D) सुरक्षा दिवस

Download pdf with answer

This post was last modified on February 15, 2024 8:12 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

17 may 2024 daily current affairs

हाल ही में OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया, इसे अब तक का सबसे…

3 days ago

16 May 2024 Daily Current Affairs

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि वह इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में ट्रेडिंग कम क्लियरिंग…

4 days ago

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

5 days ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

6 days ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

1 week ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

2 weeks ago

This website uses cookies.

Read More