Categories: current affairs

5 march 2022 daily current affrairs pdf

Q: राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना को चिह्नित करने के लिये प्रतिवर्ष किस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
A) 1 मार्च
B)2 मार्च
C)3 मार्च
D)4 मार्च

Q: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देश भर के 49 लोगो को राष्ट्रीय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) पुरस्कार प्रदान किये, ICT पुरस्कार किन को प्रदान किया जाता है।
A) स्वयंसेवकों को
B) एनजीओ को
C) स्कूल शिक्षकों को
D) छात्रों को

Q: किस के मानवरहित सबमर्सिबल ‘हायदू-1’ ने दुनिया के सबसे गहरे समुद्र बिंदु- ‘मारियाना ट्रेंच’ पर 10,907 मीटर की गहराई तक गोता लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
A) भारत
B) चीन
C) जापान
D) रूस

Q: ‘थर्मोबेरिक बम’ (thermobaric weapons) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ये बम उच्च तापमान वाले विस्फोट को उत्पन्न करने के लिए आसपास की हवा से ऑक्सीजन का उपयोग करके काम करते हैं।
2. इन्हें वैक्यूम बम भी कहा जाता है।
3. ये बम इंसान के शरीरों को वाष्पीकृत करने में सक्षम हैं। सक्षम हैं।
4. सभी कथन सही है
Q:: किस नगर निगम ने संविधान के अनुच्छेद 80 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ताकि उसके पार्षद राज्यसभा में अपना प्रतिनिधि भेज सकें?
(a) चंडीगढ़ नगर निगम
(b) ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम
(c) बृहन्मुंबई नगर निगम
(d) दिल्ली नगर निगम

Q: को-लोकेशन घोटाला (Co-location scam ), जिसका हाल ही में मीडिया में उल्लेख हुआ है, किससे संबंधित है?
(a) कोयला खनन
(b) सहकारी समितियां
(c) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(d) प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण

Q: किस रूसी व्यवसायी ने चेल्सी फुटबॉल क्लब को बेचने की घोषणा की है?
(a) मिखाइल फ्रिडमैन
(b) रोमन अब्रामोविच
(c) वागिट अलेपेरोव
(d) गेनेडी टिमचेंको

Q: असम सरकार ने किस कानून के तहत पूरे राज्य को छह महीने तक के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया है?
(a) गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम
(b) सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
(d) असम राइफल्स अधिनियम, 2006

Q:: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा ने किस वर्ष तक वैश्विक प्लास्टिक संधि संपन्न करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया है?
(a) 2024
(b) 2024
(c) 2025
(d) 2024

Q:: किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने नान मुधलवन योजना शुरू की है?
(a) केरल
(b) पुडुचेरी
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना

Q: कौन सा संगठन भारत में लैंगिक समानता में प्रगति को मापने और निरंतर अंतराल की पहचान करने के लिए एक राष्ट्रीय लैंगिक सूचकांक विकसित कर रहा है?
(a) राष्ट्रीय महिला आयोग
(b) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(c) सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च
(d) नीति आयोग

Q: किस शहर ने महाशिवरात्रि 2024 के अवसर पर एक साथ 11 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है?
(a) वाराणसी
(b) उज्जैन
(c) हरिद्वार
(d) प्रयागराज

Q: निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा बेंगलुरु के सहयोग से “स्त्री मनोरक्षा परियोजना” शुरू की गयी है?
A)जनजातीय मंत्रालय
B)शिक्षा मंत्रालय
C)महिला और बाल विकास मंत्रालय
D)रेल मंत्रालय

Q: निम्न में से कौन सी एयर लाइन्स सौर ईंधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली एयरलाइन बनने की योजना बना रही है?
A)एयर इंडिया एयर लाइन्स
B)किंगफ़िशर एयर लाइन्स
C)स्विस एयर लाइन्स
D)इंडिगो एयर लाइन्स

Q:निम्न में से किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल विकसित किया है?
A)आईआईटी पुणे
B)आईआईटी दिल्ली
C)आईआईटी चेन्नई
D)आईआईटी कानपुर

Today Quiz
Q: निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य में “स्टूडेंट स्टार्ट-अप एंड इनोवेशन पॉलिसी (SSIP) 2.0” की है?
A)केरल सरकार
B)महाराष्ट्र सरकार
C)बिहार सरकार
D)गुजरात सरकार

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 8:11 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

17 may 2024 daily current affairs

हाल ही में OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया, इसे अब तक का सबसे…

3 days ago

16 May 2024 Daily Current Affairs

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि वह इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) में ट्रेडिंग कम क्लियरिंग…

4 days ago

14 May 2024 Daily Current Affairs

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर…

5 days ago

12-13 May 2024 Daily Current Affairs

भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह,…

6 days ago

10-11 May 2024 Daily Current affairs

हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु…

1 week ago

9 MAY 2024 Daily Current Affairs

हाल ही में खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा में एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जिसका नाम "गैया BH3" रखा…

2 weeks ago

This website uses cookies.

Read More