Q: सरकार द्वारा कलिवेली आर्द्र्भूमि को पक्षी अभयारण्य बनाने के प्रयासों के कारण कलिवेली खबरों में है। किस राज्य मे है
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) राजस्थान
D) बिहार
Q. भारत-अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ का 16वां संस्करण किस राज्य में 8 फरवरी से शुरू होगा
A) ओड़िशा
B) केरल
C) राजस्थान
D) बिहार
Q. प्रतिवर्ष किस दिन को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य शिक्षा तथा जागरूकता द्वारा लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कार्य करना है
A) 1 फरवरी
B) 2 फ़रवरी
C) 3 फ़रवरी
D) 4 फ़रवरी
Q भारत का पहला आर्द्रभूमि संरक्षण और प्रबंधन केंद्र किस भारतीय शहर में स्थापित किया गया है?
A) जयपुर
B) दिल्ली
C) चेन्नई
D) कानपुर
Q.स्पाइसजेट के अध्यक्ष जिन्हे दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुना है
A) अजय सिंह
B) पूनम खत्री
C) संदीप सोलंकी
D) विजय गौतम
Q: किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों, या मान्यताओं और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के महत्व को रेखांकित करना है
A) 1 फरवरी
B) 2 फ़रवरी
C) 3 फ़रवरी
D) 4 फ़रवरी
Q. हाल ही में पश्चिम रेलवे ने जिस राज्य में वाघई-बिलिमोरा के बीच 107 साल पुरानी नैरो गेज हेरिटेज ट्रेन सहित तीन ट्रेनों की सेवाओं को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है-
A) गुजरात
B) केरल
C) राजस्थान
D) बिहार
Q. भारत 2020 लोकतंत्र सूचकांक की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर जिस स्थान पर पहुंच गया है-
A) 40 वें
B) 45वें
C) 47वें
D) 53वें
Q: विश्व लॉजिस्टिक पासपोर्ट (डब्ल्यूएलपी), जिसमें भारत हाल ही में शामिल हुआ, किस शहर के एक नीतिगत पहल है?
(a) दुबई
(b) लंदन
(c) रियाद
(d) पेरिस
Q. बजट 2024-22 में किस उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर दाखिल करने से राहत प्रदान की गई है?
(a) 60 वर्ष और उससे अधिक आयु
(b) 75 वर्ष और उससे अधिक आयु
(c)65 वर्ष और उससे अधिक आयु
(d) 35 वर्ष और उससे अधिक आयु
Today Quiz
Q. निर्वाचन आयोग ने हाल ही किस को उप चुनाव आयुक्त चुना है
A) रवि मेहता
B) उमेश सिन्हा
C) अमन सोलंकी
D) हेमंत बिस्ट