Q:: ‘सेंट फ्राँसिस जेवियर’ की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को कहाँ ‘सेंट फ्राँसिस जेवियर फीस्ट’ का आयोजन किया है।
A) केरल
B) गोवा
C) राजस्थान
D) बिहार
Q: किस ने देश की स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और छात्रों की शिक्षा पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए भारत सरकार को 500 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है
A) युनेस्को
B) एशियाई विकास बैंक (ADB)
C) विश्व बैंक
D) यूनिसेफ़
Q: सतत विकास के वित्तपोषण में बहुपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास बैंकों के महत्व को पहचानने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस मनाया जाता है।
A) 1 दिसंबर
B) 2 दिसंबर
C)3 दिसंबर
D) 4 दिसंबर
Q: ग्रेटर टिपरालैंड (Greater Tipraland) किस राज्य का एक क्षेत्र है, जो अलग राज्य बनाने की मांग के कारण चर्चा मे है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) त्रिपुरा
D) राजस्थान
Q: ZyCov-D के संदर्भ में सही कथन चुनिये ?
A) COVAXIN के बाद दूसरा स्वदेशी टीका है।
B) ZyCov-D तीन डोज़ वाला सुई रहित टीका है।
C)सबसे पहले ZyCov-D वैक्सीन को सात राज्यों में लॉन्च किया जायेगा।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: किस ने हाल ही 48 स्टारलिंक उपग्रह और ब्लैकस्काई ग्लोबल नामक दो पृथ्वी अवलोकन उपग्रह लॉन्च किए।
A) नासा
B) स्पेसएक्स
C) ब्लू स्काई
D) इसरो
Q: 4 दिसम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)भारतीय डाक सेवा दिवस
B)भारतीय नौसेना दिवस
C)भारतीय वायुसेना दिवस
D)भारतीय विज्ञानं सेवा दिवस
Q: गीता गोपीनाथ हाल ही में किस संगठन में पहली महिला डिप्टी एमडी पद पर काबिज होगी?
A)विश्व स्वास्थ्य संगठन
B)यूनेस्को
C)अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
D)मूडीज
Q: डॉ एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार 2017-19 के लिए किसे चुना गया है?
(a) डॉ त्रिलोचन महापात्र
(b) वी प्रवीण राव
(c) श्री संजय गर्ग
(d) डॉ ए के मिश्रा
Q: किसने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण 2021 के लिए यूनेस्को एशिया-पैसिफिक पुरस्कार जीता है?
(a) अजमेर शरीफ दरगाह समुदाय
(b) हाजी अली दरगाह समुदाय
(c) हम्पी संरक्षण समुदाय
(d) निजामुद्दीन बस्ती समुदाय
Q: 10वीं वार्षिक विश्व सहकारी निगरानी (डब्ल्यूसीएम) रिपोर्ट के 2021 के अनुसार, किसे विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में नंबर एक सहकारी समिति का दर्जा दिया गया है?
(a) अमूल
(b) इफको
(c) कर्नाटक दूध संघ
(d) हॉपकॉम्स
Today Quiz
Q. भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना ने टोंक्यो पैरा ओलंपिक 2021के 10 मी एयर पिस्टल इवेंट में कौन सा पदक जीता था
A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) कोई नहीं